राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीसलपुर डैम की ऊंचाई भी बढ़ेगी..साथ ही ब्राह्मणी नदी से पानी भी आएगा...लेकिन इस वजह से हो सकती है देरी - water

चार जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध की ऊंचाई बढ़ाई जायेगी. साथ ही बीसलपुर में ब्राह्मणी नदी का भी पानी भी लाया जाएगा. बीसलपुर बांध में पानी लाने की कवायद को लेकर आज सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंथन हुआ.

बीसलपुर बांध

By

Published : Mar 12, 2019, 11:20 PM IST

जयपुर. चार जिलों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध की ऊंचाई बढ़ाई जायेगी. साथ ही बीसलपुर में ब्राह्मणी नदी का भी पानी भी लाया जाएगा. इन सभी कवायदों को लेकर सरकार ने मंथन तेज कर दिया.

क्लिक कर देखें वीडियों

हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार सहिंता से इस प्रोजेक्ट में देरी होगी. दरअसल बीसलपुर बांध में पानी लाने की कवायद को लेकर आज सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंथन हुआ. बैठक में जलदाय विभाग और जल संसाधन विभाग से इसकी विस्तृत रनिंग की रिपोर्ट तलब की गई. इस रिपोर्ट के बाद वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी.

बीसलपुर बांध में अतिरिक्त पानी लाने को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक के अंदर ब्राह्मणी नदी से बनास नदी में पानी लाने को लेकर विचार हुआ. बनास नदी में पानी आएगा तो इंटरकनेक्ट लिंक प्रोजेक्ट के आधार पर बीसलपुर में पानी लाया जाएगा. इस लिंक प्रोजेक्ट की मौजूदा स्थिति को लेकर इस बैठक में विचार विमर्श किया गया. साथ ही बनास डेम की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर भी मंथन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details