जयपुर.चारदीवारी में बीसलपुर की 10 इंच की पाइप लाइन से पानी सप्लाई किया जाता था. बड़ी चौपड़ पर मंगलवार देर रात को यह पाइप लाइन टूट गई. इसके कारण लाखो लीटर पानी सड़क पर बह गया. यह पानी मुख्य सड़क और आस-पास की छोटी गलियों में तक पहुंच गया. पानी का प्रेशर भी बहुत ज्यादा बताया जा रहा है.
जहां पर पाइप लाइन टूटी वहां भी पानी जमा हो गया. बीसलपुर पाइप लाइन टूटने से मुख्य सड़क भी धंस गयी. बीसलपुर पाइप लाइन टूटने के करीब पौन घंटे बाद पानी सप्लाई बंद की गई. बुधवार सुबह सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन ठीक करने का काम शुरू किया.
जेसीबी से पूरी सड़क को खोदा गया. कनिष्ठ अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि यह पाइप लाइन करीब 20 साल पुरानी है और कास्ट आयरन की बनी हुई है. शायद ज्यादा दबाव आने के कारण यह पाइप लाइन टूट गई. पाइप लाइन करीब 5 से 6 फीट तक क्षतिग्रस्त हुई है.