बस्सी (जयपुर).राजधानी के बस्सी कस्बे में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों के लिए सहायता केंद्र स्थापित कर उनका उपचार किया गया. सामाजिक युवा संगठन की ओर से ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत मांझे से घायल पक्षियों की जान बचाने और उपचार के लिए बस्सी के बालिका विद्यालय गौर बाजार में पक्षी सहायता केंद्र स्थापित किया गया.
यहां पर घायल पक्षियों का इलाज किया गया. साथ ही संस्थान की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर घायल पक्षियों का रेस्क्यू किया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया.