राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत मांझे से घायल हुए पक्षियों का उपचार किया गया - Social youth organization

सामाजिक युवा संगठन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर ऑपरेशन फ्री स्काई चलाया गया. जिसके तहत संगठन के लोगों ने मांझे से घायल पक्षियों की जान बचाने और उपचार के लिए सहायता केंद्र स्थापित कर घायल पक्षियों का इलाज किया.

पक्षियों का इलाज, Treatment of birds
पक्षियों का इलाज

By

Published : Jan 15, 2020, 3:05 PM IST

बस्सी (जयपुर).राजधानी के बस्सी कस्बे में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों के लिए सहायता केंद्र स्थापित कर उनका उपचार किया गया. सामाजिक युवा संगठन की ओर से ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत मांझे से घायल पक्षियों की जान बचाने और उपचार के लिए बस्सी के बालिका विद्यालय गौर बाजार में पक्षी सहायता केंद्र स्थापित किया गया.

ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत घायल पक्षियों का इलाज

यहां पर घायल पक्षियों का इलाज किया गया. साथ ही संस्थान की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर घायल पक्षियों का रेस्क्यू किया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया.

पढ़ें-जयपुर की पतंगबाजी में पौराणिक और आधुनिक स्वरूप का मिश्रण, मकर सक्रांति गंगा-जमुनी तहजीब का भी प्रतीक

इस दौरान संस्थान के कार्यकर्ता और वेटरनरी कंपाउंडर दिनेश सैनी, प्रिंस तिवारी, राजू सैनी, मेल नर्स योगेश शर्मा, सीताराम सैनी सहित अन्य ने सेवा कार्य कर पक्षियों की रक्षा की. साथ ही आमजन से सुबह और शाम को पतंग नहीं उड़ाने के साथ चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details