जयपुर.राजस्थान में अरब सागर से निकलकर गुजरात के रास्ते दाखिल हुए बिपरजॉय चक्रवात तूफान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के साथ ही जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है. बिपरजॉय के असर से राजस्थान में 44 डिग्री से 40 डिग्री तापमान हो चुका है. वहीं कई जिलों में बने लो प्रेशर एरिया के बीच बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही अजमेर जिले में रेड अलर्ट को देखते हुए एतिहात बरती जा रही है.
ऑरेंज और यलो अलर्ट जारीः प्रदेश के अन्य जिलों में भी तूफान को देखते हुए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी रखा गया है. सीमावर्ती इलाकों में बदले मौसम का असर 3 से 4 दिन बना रहेगा. जिससे प्रदेश में 10 डिग्री तक तापमान गिर सकता है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआती दौर में अनुमान के मुताबिक तूफान का जोर देखने को नहीं मिला है. परंतु रात 12:00 बजे के बाद पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जालौर जिले में खास तौर पर तेज हवाओं के साथ बरसात होगी.
ये भी पढ़ेंःबिपरजॉय तूफान का कहर, तेज हवाओं में उड़े घरों के छप्पर, कहीं गिरे बिजली के खंभे तो कहीं पेड़, कोई हताहत नहीं
50 मिलीमीटर तक हो सकती है बारिशःअनुमान जताया जा रहा है कि रात भर में इस इलाके में 50 मिलीमीटर से ज्यादा बरसात हो सकती है. अभी तक की खबरों के मुताबिक गुजरात से आए तूफान से सैकड़ों पेड़ उखड़ने के अलावा कई जगह बिजली की पोल भी गिर गए हैं. बाड़मेर जिले के 20 से ज्यादा सरहदी गांवों में इसके चलते विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है. वहीं जालोर के सांचौर में भी पेड़ उखड़ने और बिजली के पोल गिरने की खबरें आ रही हैं. फिलहाल प्रशासन की ओर से नुकसान को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
इन जिलों में दिख रहा है असरःबाड़मेर जिले में तूफान टकराने के साथ ही मौसम का बदल गया है मिजाज. गुरुवार से लगातार जारी है. तूफान के असर को देखते हुए तेज हवाओं के साथ बारिश जारी है. जालौर जिले में भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. यहां भी बरसात का दौर शुरू हो चुका है. देर शाम तक जिले में 40 मिलीमीटर के करीब बरसात दर्ज की गई थी. उम्मीद की जा रही है कि रात को भारी बरसात हो सकती है.
ये भी पढ़ेंःBarmer Biparjoy Cyclone: तूफानी हवाओं के साथ हो रही है बारिश, सड़कों पर जलभराव से चलना हुआ मुश्किल
सड़कों पर जलभराव बना चिंता का विषयःचक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से जैसलमेर जिले के रामदेवरा में बरसात शुरू हो चुकी है. तेज हवाओं के साथ हो रही बरसात और तूफान की आशंका से बाजार जल्द बंद हो गये थे. सड़कों पर हुआ जलभराव भी लोगों की चिंता का सबब बन रहा है. बिपरजॉय के असर से जोधपुर में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. कही तेज तो कही धीमी बारिश हो रही है. कई प्रमुख सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आने जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शाम 9:30 बजे तक जोधपुर में 30 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है.
जोधपुर डिस्कॉम भी अलर्टःजिले में आधी रात के बाद तेज बरसात की संभावनाओं को देखते हुए जोधपुर डिस्कॉम भी पूरी तरह से अलर्ट है. जोधपुर डिस्कॉम की टीमे भी लगातार मुस्तैदी के साथ तैयार हैं. वहीं ट्रांसफार्मर से लेकर विद्युत पोल स्पेयर में रखे गए हैं. कांट्रेक्टर से लेकर एफआरटी की टीमें भी मुस्तैद हैं. राजस्थान के अन्य कई हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ बरसात का दौर शुरू हो चुका है. उदयपुर संभाग के मुख्यालय के अलावा चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में भी तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू होने की खबरें हैं. अजमेर संभाग के कई जिलों में बरसात का दौर शुरू हो चुका है. वहीं राजधानी जयपुर में भी देर शाम के बाद तेज हवाओं के बीच आसमान में घने बादल नजर आए.
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असरःअरब सागर में ‘‘बिपरजॉय’’ चक्रवात तूफान को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जोधपुर मंडल में कई रेलसेवाओं को रद्द किया गया है. बिपरजॉय तूफान के जालोर में असर को लेकर दो दिन में 12 ट्रेनें रद्द की गई हैं. समदड़ी-भीलड़ी और लूणी फालना के रूट की 12 ट्रेनें बिपरजॉय के चलते रद्द हुई है. रेलवे ने 16 और 17 जून के समदड़ी-भीलड़ी से जालोर की दो साधारण सवारी ट्रेनें रद्द कर दी हैं. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ‘‘बिपरजॉय’’ चक्रवात तूफान को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
दो दिन में 12 ट्रेनें रद्दः समदड़ी-भीलड़ी और लूणी फालना के रूट की 12 ट्रेनें बिपरजॉय के चलते रद्द हुई हैं. रेलवे ने 16 और 17 जून के समदड़ी-भीलड़ी से जालोर की दो साधारण सवारी ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार बिपरजॉय तूफान को देखते हुए निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेंगी.
- ट्रेन संख्या 09462, अमृतसर-गांधीधाम एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04841 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04842 भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 14893 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 14894 पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04881 बाड़मेर-मुनाबाव एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04882 मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 14895 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 14896 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04839 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04840 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23 व 18.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04843 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.
- ट्रेन संख्या 04844 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17.06.23 को रद्द रहेगी.