राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Biparjoy Cyclone : राजस्थान में तूफान का असर, कई जगह पर बदला मौसम का मिजाज...19 जिलों में अलर्ट जारी

राजस्थान में 'बिपरजॉय' का असर दिखने लगा है. शनिवार को जयपुर समेत कई जगहों पर मौस का मिजाज बदला और आंधी-बारिश की गतिविधियां शुरू हो गईं. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में 19 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

Biparjoy Cyclone
राजस्थान में तूफान का असर, कई जगह पर बदला मौसम...

By

Published : Jun 17, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 1:46 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश में कई जगह पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है. कई जगह पर आंधी और बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई हैं. जयपुर में बीती देर रात से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियों के साथ येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से 19 जून तक भारी बारिश की संभावना है. शनिवार को 19 जिलों में ऑरेंज, येलो और रेड अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार बिपरजॉय तूफान के असर से प्रदेश में कई जगह पर 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, जोधपुर, नागौर जिले में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. सिरोही, बाड़मेर, जालोर और पाली जिले में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, टोंक, बीकानेर, जैसलमेर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

पढे़ं :Biparjoy Cyclone: राजस्थान में बिपरजॉय की दस्तक, इन 5 जिलों में आधी रात बाद भारी बारिश की संभावना

अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 37 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 39.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 37.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 39 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 36.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 33.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 29.2 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 38.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 39 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 38 डिग्री सेल्सियस, बारां में 39.1 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 38.2 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 29.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, करौली में 39.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 37.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान को देखते हुए प्रदेश में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान के असर से बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं, मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है। 18 जून को अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दोसा, जयपुर, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, जोधपुर, नागौर और पाली जिले में भारी बारिश का येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. 19 जून तक बारिश और आंधी की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.

बिपरजॉय की चेतावनी के चलते तकनीकी शिक्षा ने प्रदेशभर में स्थगित की परीक्षा : राजस्थान में बिपरजॉय चक्रवाती तूफान को देखते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इस संबंध में प्राविधिक शिक्षा मंडल, जोधपुर ने आदेश जारी कर सभी कॉलेजों को सूचित कर दिया था. ऐसे में अब 17 जून को आयोजित होने वाली परीक्षाएं 28 जून को आयोजित होंगी. वहीं, बिपरजॉय को लेकर प्रदेश के 19 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है.

प्राविधिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी किए गए निर्देशों में लिखा है कि प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से आंधी, तूफान और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 17 जून को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है. ये सभी परीक्षाएं 28 जून को आयोजित होंगी. 17 जून को दो शिफ्टों में 4 विषयों की परीक्षा आयोजित होने वाली थी.

मौसम के बदलाव के रूप में नजर आया बिपरजॉय का बीकानेर में असर :चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर बीकानेर में तापमान में गिरावट के रूप में देखने को मिला है. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी और उमस से चलते परेशान लोगों को उसे दो दिनों से राहत मिली है. शनिवार को भी बीकानेर में बादलों की आवाजाही आसमान में देखने को मिली तो सूरज भी बादलों की ओट में छुपे नजर आए.

Last Updated : Jun 17, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details