जयपुर.राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में सोमवार को हुई बीना शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जब किन्नर सुरजीत उर्फ सुनीता का मेडिकल करवाया तो वो पुरुष निकला.
बीना शर्मा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मेडिकल जांच में किन्नर सुरजीत उर्फ सुनीता निकला पुरुष - जयपुऱ
बीना शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने जब किन्नर सुरजीत उर्फ सुनीता का मेडिकल करवाया तो वो पुरुष निकला.
बीना शर्मा हत्या कांड में बड़ा खुलासा
पूजा के पति और उसकी सास को यह शक ना हो कि सुरजीत, पूजा का आशिक है, इसी के चलते सुरजीत ने किन्नर का भेष धारण किया. फिलहाल प्रकरण में नया खुलासा होने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ में जुटी है. जिसमें कुछ और चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.