राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Theft Case in Jaipur : जयपुर में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, तीन बदमाश पकड़े - बाइक चोरी के गिरोह का खुलासा

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूमते पकड़ा और पूछताछ की तो बाइक चोरी के गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन बदमाशों को पकड़ कर तीन मोटरसाइकिल जब्त कर ली है.

Theft Case in Jaipur
बाइक चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Mar 26, 2023, 8:04 PM IST

जयपुर. चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. इनसे पूछताछ में वाहन चोरी की कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

खास बात यह है कि यह चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उससे रेकी करते थे और लगातार वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस उपायुक्त (जयपुर पूर्व) अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने करौली जिले के बाढ़ कैमरी गांव निवासी वीपी सिंह गुर्जर, सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी निवासी विजय कुमार शर्मा और करौली जिले के भीलापाडा गांव निवासी पुष्पेंद्र मीणा को गिरफ्तार किया है.

पढे़ं :Action in Alwar : अलवर में 800 पुलिसकर्मियों ने 551 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस साल 19 मार्च को पाल गुढ़ाचंद्रजी निवासी विश्राम सैनी ने हिंगोनिया गौशाला के सामने से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसी तरह लालसोट निवासी परसादी लाल ने 17 मार्च को बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था और अजय कुमार ने 13 मार्च को मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इन तीनों घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और बीटीएस के जरिए पुलिस ने संदिग्ध बदमाशों की तलाश शुरू की.

कई और वारदातों का खुलासा होने की संभावना : इस दौरान मुखबिर की सूचना पर वीपी सिंह को चोरी की बाइक बेचने की फिराक घूमते हुए पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की तो उसके कब्जे से एक बाइक बरामद हुई. उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसके साथी विजय कुमार शर्मा और पुष्पेंद्र मीणा के बारे में जानकारी जुटाई और उन्हें उनके घरों से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई गई एक-एक बाइक बरामद की है. पुलिस का कहना है कि इन तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details