राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के कालवाड़ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत - सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

कालवाड़ में बाड़ी नदी के पुल पर एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इससे युवक की मौत हो गई है. युवक अपने संबंधियों से मिलने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

Kalwar news, road acciden
कालवाड़ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Nov 18, 2020, 11:31 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).कस्बे के कालवाड़ थाने के पास बाड़ी नदी के पुल पर एक ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. सुचना पर थाना पुलिस पीसीआर पहुंची. पीसीआर पर तैनात सिपाही राजेंद्र कुमार ने बताया कि जोबनेर की तरफ से आ रहे एक खाली ट्रेलर जयपुर जा रहा था. कालवाड़ के पास बाड़ी नदी के पुल पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भी अपने गांव तिबारीया से जयपुर जा रहा था. व्यक्ति ने बाड़ी नदी के पुल पर ट्रेलर के बगल में से स्पीड में मोटरसाइकिल को निकालने की कोशिश की, पर सामने से गाड़ीयों की तेज रोशनी की वजह से कुछ देख नहीं पाया और अपना संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रेलर के नीचे आ गया.

व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में पीसीआर के द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. वही कालवाड़ थाना पुलिस ट्रेलर और ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर थाने ले आई. वही थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि मृत व्यक्ति राम सिंह उम्र 35 साल निवासी तीबारिया थाना जोबनेर अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जयपुर आ रहा था. वहीं अभी किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:प्रतापगढ़ः नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से वैन सवार दो युवक गंभीर घायल...

डूंगरपुर के आसपुर के निकट स्थित विजवामाता मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे बाइक सवार युवाकों की गड़ी एकलिंगजी गांव के पास डुंगरपुर आसपुर मुख्य मार्ग कार से भिंडत हो गई. वहीं स्वीट कार चालक मौके से फरार हो गया और बाइक पर सवार दोनों युवको को स्थानीय लोगों और आसपुर पुलिस ने सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहा चिकित्सक राजेन्द्र चौबिसा ने 30 वर्षिय मुकेश पिता शंकरलाल रोत मीणा निवासी महुड़ी की सर पर गम्भीर चोट आने से मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरे युवक को गम्भीर चोटे आने के चलते डुंगरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मुकेश अपने परिवार का एकलोता भरण पोषण करने वाला व्यक्ती था. मृतक के आठ माह का एक बालक है और उसकी पत्नि गर्भवती है. मुकेश की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. मृतक की चार बहने और तीन अन्य भाई हैं, जिसमे दो बहनोंकी शादी हो चुकी है और अन्य कुवारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details