चाकसू (जयपुर).नेशनल हाईवे 12 पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया. चाकसू के कोथून पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. दोनों बाइक सवार सगे भाई थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि बाइक सवार दोनों सगे भाई थे. दोनों PTET की परीक्षा देकर जयपुर से अपने गांव चौथ का बरवाड़ा लौट रहे थे. घर लौटते समय कोथून पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सुनील (28) की मौके पर ही मौत हो गई और उसका छोटा भाई अनिल कुमावत गंभीर घायल हो गया.
पढ़ें:चंबल नदी हादसाः प्रशासन ने 4 अधिकारियों को माना दोषी, SHO लाइन हाजिर और परिवहन निरीक्षक समेत 3 APO