राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: एग्जाम देकर लौट रहे दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत - bike rider dies in chaksu

जयपुर के चाकसू में PTET की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है. हादसा नेशनल हाईवे 12 पर कोथून पुलिया के पास हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bike rider dies in chaksu,  road accident in chaksu
चाकसू में बाइक सवार की मौत

By

Published : Sep 17, 2020, 4:49 AM IST

चाकसू (जयपुर).नेशनल हाईवे 12 पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया. चाकसू के कोथून पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. दोनों बाइक सवार सगे भाई थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि बाइक सवार दोनों सगे भाई थे. दोनों PTET की परीक्षा देकर जयपुर से अपने गांव चौथ का बरवाड़ा लौट रहे थे. घर लौटते समय कोथून पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सुनील (28) की मौके पर ही मौत हो गई और उसका छोटा भाई अनिल कुमावत गंभीर घायल हो गया.

पढ़ें:चंबल नदी हादसाः प्रशासन ने 4 अधिकारियों को माना दोषी, SHO लाइन हाजिर और परिवहन निरीक्षक समेत 3 APO

हादसे की सूचना मिलती ही मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंची. एंबुलेंस से दोनों भाइयों को निवाई के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. चाकसू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक सुनील के शक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

बाड़मेर में बुधवार को एक युवक की करंट लगने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. और परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details