राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत, बेटी घायल

चाकसू में सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है. विनोदी लालपुरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bike rider died in road accident
सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत

By

Published : Sep 7, 2020, 2:36 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू थाना इलाके के विनोदी लालपुरा गांव के पास सोमवार सुबह बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई. घटना में उसकी 14 वर्षीय बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद हादसे में घायल बाइक सवार पिता को जयपुर के नारायण हृदयालय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत

घायल बेटी रितु चौधरी की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है. सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस ने घटनास्थल पर हादसे की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें:सिरोहीः रपट पर बही सवारियों से भरी जीप, बड़ा हादसा टला

परिजनों के मुताबिक मृतक शिवजीराम जाट (40) निवासी विनोदी लालपुरा जयपुर मानसरोवर स्थित डाक विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत थे. रोजाना की तरह आज सुबह ऑफिस जा रहे थे. आज सुबह बाइक पर उनकी 14 वर्षीय बेटी भी उनके साथ थी. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी.हादसे पिता की मृत्यु हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है. घायल बेटी को जयपुर के नारायण हृदयालय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भीलवाड़ा में ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 7 की मौत

जिले के चित्तौड़गढ़-कोटा NH-27 के केसरपुरा मोड़ पर वैन और ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे वैन में सवार 7 व्यक्तियों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को बिजौलिया सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उनके शव का रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details