राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू NH-12 पर टक्कर के बाद बाइक बनी आग का गोला - rajasthan road accident

जयपुर के चाकसू में मंगलवार को एक बाइक सवार व्यक्ति को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक में आग लग गई. जिसके कारण हादसे में बाइक सवार व्यक्ति को चोंटे आई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाकसू न्यूज, jaipur road accident
चाकसू NH 12 पर टक्कर के बाद बाइक में लगी आग

By

Published : May 25, 2021, 4:25 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू NH-12 पर शिवदासपुरा थाना इलाके में मंगलवार को गांव दादानपुरा कट बायपास पर बाइक सवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक में अचानक आग लग गई.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें ने तो देखते-ही देखते बाइक पूरी तरह आग का गोल बनकर नष्ट हो गई. हालांकि इस हादसे में बाइक सवार हरिराम पुत्र श्योजीराम उम्र 30 साल झुलस गया और गंभीर चोटिल हो गया.

जिसके बाद मौके पर लोगों ने टोल एंबुलेंस को बुलाकर घायल हरिराम को तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय में भिजवाया गया. जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है. शिवदासपुरा पुलिस ने भी घटना की सूचना मिलते ही घटना की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-चक्रवात में बदला 'यास' तूफान : नौतपा के बीच राजस्थान में कितना रहेगा असर, जानें

बता दें कि एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली जो तेज रफ्तार में थी, बाइक को टक्कर मार कर मौके से निकल गई. इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और आग लगने के बाद जलकर राख में तब्दील हो गई. घटना शिवदासपुरा थाना इलाके के दादनपुरा कट के पास हुआ है. फिलहाल पुलिस ने घायल का की कुशलक्षेम जानकर आगे घटना की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details