जयपुर. भारत निर्वाचन विभाग के निर्देशों के मद्देनजर प्रदेश की गहलोत सरकार ने जयपुर कमिश्नर में बदलाव कर दिया है. साढ़े 4 साल के बाद अब जयपुर कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे आंनद श्रीवास्तव की जगह बीजू जॉर्ज जोसफ को नया जयपुर पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. जबकि आनंद श्रीवास्तव को अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है. कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात दो IPS अधिकारी के तबादले किए, जिसमें ये बड़ा बदलाव हुआ है.
1985 बेच के IAS जोसफ :बता दें बीजू जॉर्ज जोसफ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले कार्यवाहक कमिश्नर रह चुके है. चुनावी साल में गहलोत सरकार ने जोसफ को बड़ी जिम्मेदारी दी है. जोसफ राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक से भी सम्मानित हो चुके है. जोसफ वर्तमान में एडीजी विजिलेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जोसफ पुलिस महकमे में प्रॉब्लम सॉल्विंग ऑफिसर और एक अच्छे टीम लीडर के रूप में जाने जाते हैं.