जयपुर.राजधानी के भाबरू थाना पुलिस ने जवानपुरा युवक सुसाइड मामले (Jaipur Jawanpura Youth Suicide Case) में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक साइबर फ्रॉड से आहत था और उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में बिहार के नक्सल क्षेत्र नवादा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं एक अन्य नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से 3 मोबाइल फोन, फर्जी सिमकार्ड के साथ ही 50 हजार नकद बरामद किए हैं. आरोपी की शिनाख्त (Suicide Case Bihar Connection) सौरव कुमार निवासी नावादा बिहार के रूप में हुई है. मामले में डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि नवंबर माह में भाबरू क्षेत्र के जवानपुरा धाबाई से युवक कृष्ण कुमार की लाश पेड़ से लटकी मिली थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला था, जिसकी जांच पर प्रथम दृष्टया साइबर फ्रॉड होने की बात सामने आई थी.