राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : मोहर्रम पर झोटवाड़ा में इस बार नहीं निकले जाएंगे बड़े ताजिया और जुलूस - मोहर्रम पर कोरोना का साया

कोरोना का साया सभी त्योहारों पर नजर आने लगा है. झोटवाड़ा में इस साल इतिहास में पहली बार बड़े ताजिया और जुलूस नहीं निकाले जाएंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए मोहर्रम नहीं निकालने का निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है.

जयपुर की खबर,  राजस्थान हिंदी न्यूज,  rajasthan news,  jaipur latest news
झोटवाड़ा में इस बार नहीं निकलेंगे बड़े ताजिया और जुलूस

By

Published : Aug 30, 2020, 12:35 PM IST

झोटवाड़ा (जयपुर).देशभर में कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना का साया सभी तीज और त्योहारों पर भी नजर आने लगा है. रविवार को देश भर में मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है. इसे गम का महीना भी कहा जाता है. पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समाज खासकर शिया समुदाय इस दिन मातम मनाता है और जुलूस निकाला जाता है. मोहर्रम की 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा भी रखते हैं.

मोहर्रम पर कोरोना का साया

राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा में हर साल मोहर्रम का ताजिया निकाला जाता है. लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मोहर्रम का ताजिया नहीं निकाला गया. ताजिया कमेटी सदर मुंशी खां पहल ने बताया कि इस साल कोरोना महामारी को देखते हुए मोहर्रम नहीं निकालने का निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है.

झोटवाड़ा में इस बार नहीं निकलेंगे बड़े ताजिया और जुलूस

यह भी पढ़ें :चूरू: कोरोना मरीजों को बगैर कलेक्टर आदेश के नहीं किया जाएगा रेफर

हर साल मोहर्रम का ताजिया झोटवाड़ा के बरकत कॉलोनी चौराहा पर रखा जाता था. यहां पर हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होते थे और यहां से मोहर्रम का ताजिया ढोल और ताशों के साथ मातम मनाते हुए निकाला जाता था. लेकिन इस बार मोहर्रम का ताजिया झोटवाड़ा कब्रिस्तान के सामने रखा गया. यहीं से फातिहा और निशान चढ़ाने जैसे कार्यक्रम शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए किए गए हैं. इसी कब्रिस्तान में हर साल की तरह मोहर्रम के ताजिए को सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details