जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़ा पेंथरा आजमाते हुए बेरोजगारों के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया. जी हां, बेरोजगारों के लिए खुशखबरी हैं. राजस्थान सरकार पुलिस के 11 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती निकालने जा रही हैं. सरकार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया हैं.
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी...राजस्थान पुलिस में होगी 12 हजार पदों पर भर्ती - सीएम गहलोत
राजस्थान सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोलते हुए 12 हजार पदों पर पुलिस विभाग में भर्ती निकालने का निर्णय लिया हैं. सरकार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया हैं.
राजस्थान सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक में इस बात के लिए आवश्यकता महसूस कि गई कि पुलिस थानों पर फ्री रजिस्ट्रेशन होने से दर्ज मामलों की संख्या बढ़ेगी. ऐसे में कार्य का दबाव कम करने के लिए पुलिस के जवान भर्ती किए जाएंगें.
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुलिस विभाग में एक हजार उपनिरीक्षक और 11 हजार कांस्टेबलों की भर्ती जल्द की जाएगी. इसके लिए उप निरीक्षक के 1000 पदों पर सीधी भर्ती होगी और साथ ही 11 हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी.