राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फाटक खुला रहा और रेल का इंजन दौड़ता रहा, जांच के आदेश - Rajasthan Hindi News

जयपुर में रेलवे की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जहां रेलवे का फाटक खुला रहा और रेल का इंजन दौड़ता रहा. यहां जानिए पूरा मामला...

Big Negligence of Railway
फाटक खुला रहा और रेल का इंजन दौड़ता रहा

By

Published : Aug 3, 2023, 6:49 PM IST

फाटक खुला रहा और रेल का इंजन दौड़ता रहा

जयपुर. राजधानी जयपुर में बिना फाटक बंद किए ही ट्रेन के आने का एक वीडियो सामने आया है. फाटक खुला रहा और रेल का इंजन दौड़ता रहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रेन का इंजन आने के बाद भी फाटक खुला रहा. रेलवे फाटक खुला रहने से वाहनों की आवाजाही भी होती हुई नजर आ रही है. लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से कोई हादसा नहीं हुआ. यह वीडियो इमलीवाला फाटक का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक जयपुर के इमलीवाला फाटक खुला हुआ था और सामने से ट्रेन निकल रही थी. इस दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है. जयपुर दिल्ली मार्ग पर इमलीवाला फाटक पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी और सामने से ट्रेन आ रही थी रेलवे कर्मियों की लापरवाही के चलते फाटक को बंद नहीं किया गया. ट्रेन दौड़ते हुए फाटक के करीब पहुंच गई थी. इस दौरान हादसा होने की आशंका बनी हुई थी.

पढ़ें :नशे में धुत कैंटर चालक ने रेलवे फाटक की दूसरी तरफ खड़े स्कूटी सवार को कुचला

हालांकि, मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और वाहनों के आवागमन को रोका गया. इस दौरान रेलवे का एक कर्मचारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाता हुआ भी नजर आ रहा है. बुधवार को ट्रेन जयपुर से रवाना हुई और इंजन फाटक के पास पहुंच गया, लेकिन फाटक बंद नहीं हुआ. लोको पायलट ने दो से तीन बार हॉर्न भी बजाया. हॉर्न की आवाज सुनकर ड्यूटी पर मौजूद रेलवे कर्मचारी पहुंचा. पास में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को रोकते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद तुरंत फाटक को बंद करके इंजन ट्रेन को आगे निकालने का काम किया गया.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के मुताबिक फाटक को बंद करने में देरी हुई है. ट्रेन को पहुंचने तक फाटक बंद करके ट्रेन को निकाल दिया गया था. मामला सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर लापरवाही किसकी और क्यों रही है. जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details