जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई, जिसमें 33 प्रत्याशियों के नाम हैं. हालांकि भाजपा की तुलना में कांग्रेस की सूची छोटी है और इसमें 32 पुराने चेहरों को फिर से मैदान में उतारा गया है. वहीं, पुराने चेहरों को रिपीट करने का मकसद यह है कि पार्टी में किसी तरीके की कोई बगावत न हो. पार्टी का यह प्रयास काफी हद तक कामयाब भी रहा है, लेकिन टिकट न मिलने से कुछ नाराजगी सामने आई. यही कारण है कि सांगानेर से टिकट मांग रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव रामलाल चौधरी ने टिकट न मिलने की सूरत में बसपा का दामन थाम लिया. ऐसे में अब उनके बसपा से चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ गई.
वहीं, सचिन पायलट के धुर विरोधी और सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा टिकट के लिए सचिन पायलट से उनके घर जाकर मुलाकात किए. खैर राजनीति में न तो कोई स्थायी मित्र होता है न ही शत्रु, यानी कुल मिलाकर कहे तो सियासत पूरी तरह से संभावना पर टिकी है और इसकी बानगी रविवार को सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा और पायलट के मुलाकात के दौरान देखने को मिली. हालांकि, कल तक लोकेश शर्मा को सचिन पायलट के धुर विरोधी के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन आज हालात एकदम से बदल गए हैं.
इसे भी पढ़ें -Rajasthan : कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, गहलोत, पायलट, डोटासरा समेत 31 पुराने चेहरों को किया रिपीट