राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Invest Rajasthan Summit 2022: जयपुर में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियों का लगा जमावड़ा, मेहमानों की सहूलियत के लिए खास इंतजाम - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

जयपुर में शुरू हुए दो दिवसीय इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में (Invest Rajasthan Summit 2022) शामिल होने के लिए देश के कई बड़े उद्योगपति जयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, राजधानी में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश ना आए.

Invest Rajasthan Summit 2022
इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022.

By

Published : Oct 7, 2022, 4:09 PM IST

जयपुर.इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 की शुरुआत (Invest Rajasthan Summit 2022) शुक्रवार से हुई. सीतापुरा स्थित जेईसीसी हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शिरकत कर रही हैं. समिट में शामिल होने वाले उद्योगपतियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत (Industrialists welcome in Rajasthani style) किया जा रहा है. साथ ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चार्टर समेत अन्य विमानों की आवाजाही देखने को मिल रही है. दिल्ली, मुंबई, गुजरात, दुबई समेत अन्य जगहों से चार्टर्ड विमानों के जयपुर पहुंचने का सिलसिला जारी है.

बता दें कि समिट में आने वाले मेहमानों के लिए करीब 30 से अधिक चार्टर्ड व अन्य विमानों की व्यवस्था की गई है. वहीं, दुनिया के अमीरों में शुमार अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी के साथ ही मुंजाल परिवार के सदस्य भी जयपुर पहुंच गए हैं. जिसमें रेणु मुंजाल, पूजा मुंजाल, अक्षय मुंजाल और अन्य सदस्य शामिल हैं. इधर, जयपुर एयरपोर्ट के लाउंज में मेहमानों के बैठक की विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं.

इसके अलावा 20 से अधिक बड़ी बजट वाली होटलों में मेहमानों को ठहराया जा रहा है. जिससे सीतापुरा जाने में मेहमानों का ज्यादा समय न लगे. जानकारी के मुताबिक 30 से अधिक चार्टर विमानों के जरिए उद्योगपति देश समेत विदेशों से जयपुर पहुंच रहे हैं. वहीं, अन्य उड़ानों व चार्टर के जरिए 1500 से अधिक वीआईपी मेहमान आने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें - अडानी बोले- राजस्थान वीर सपूतों की धरा, 35 हजार करोड़ का निवेश करेंगे

बताया गया कि अंबानी और अडानी की कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया गया है. ऐसे में दुनिया के प्रमुख उद्योपतियों में शुमार अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी अपनी कोर टीम के साथ जयपुर पहुंचे. इससे पूर्व बीती रात वेदांता समूह के मुखिया अनिल अग्रवाल, श्री सीमेंट के प्रमुख हरि मोहन बांगड़, सीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव बजाज, अभिमन्यु मुंजाल, राहुल मुंजाल, अजय श्रीराम, रवि जयपुरिया, ऋषभ पाटनी, प्रवीण सिन्हा, सलिल गुप्ता, प्रदीप दिनोदिया समेत अन्य उद्योगपति जयपुर पहुंच चुके हैं.

इधर, समिट में आर्सेलर मित्तल ग्रुप के चेयरमैन व प्रवासी राजस्थानी स्टील किंग लक्ष्मीनिवास मित्तल, नेशनल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सीके बिड़ला, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस श्रीराम, महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी एंड सीईओ डॉ. अनीष शाह जयपुर पहुंचेंगे. साथ ही सेंट गोबेन इंडिया के चेयरमैन बी संथानम, वॉल्वो ग्रुप के कमल बाली, सीआईआई चंद्रजीत बनर्जी, निक्को इंजीनियरिंग के राजीव कौल, त्रिवेणी ब्यान के ध्रुव एम सहाय, अनिल साबू, सुनिल दुग्गल, विकास गर्ग, आईटीसी के संजीव पूरी सहित कई नामी गिरामी उद्योगपति जयपुर पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details