जयपुर. राजधानी के एक शख्स की ओर से लगाई गई आरटीआई एप्लीकेशन में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. खुलासा वक्फ बोर्ड से जुड़ा हुआ है जिसके बाद पूरा बोर्ड हिल गया. खुलासे के बाद जिम्मेदार जवाब देने से बचते रहे.
वक्फ बोर्ड में गुपचुप तरीके से हुई अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति!
राजधानी के वक्फ बोर्ड से आरटीआई एप्लीकेशन के जरिए एक खुलासा हुआ है. जिसके तहत एक साल से बोर्ड में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के खाली पद पर बोर्ड की ओर से किसी को गुपचुप नियुक्ति दी गई है.
दरअसल, बोर्ड में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कोई भी पद स्वीकृत नहीं है लेकिन पिछले एक साल से मोहम्मद सगीर को यहां का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बना कर बैठाया गया है. बड़ी बात यह है कि उन्हें पिछले साल ही रिटायरमेंट मिल गया था लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा इसी पोस्ट पर वापस बैठाया गया है.
पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद मुकर्रम शाह से फोन पर बात की तो उनका कहना था कि मैं आज किसी बैठक में व्यस्त होने की वजह से आपसे नहीं मिल पाऊंगा. आप इस बारे में मुझसे कल आकर मिल सकते हैं. जब उनसे फोन पर ही पूरे मामले को लेकर पूछा तो इनका कहना था कि बोर्ड ने ही सगीर अहमद को इस सीट पर बिठाया था.