जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में मंदिर के नाम पर पैसे खर्च कर बड़े घोटाले किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर को बतौर नजीर पेश करते हुए कहा कि वहां आए तूफान में मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई, जो भाजपा सरकार के विकास कार्यों और घोटाले को सार्वजनिक करने को काफी हैं.
केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप :डोटासरा ने कहा कि भाजपा धर्म और मंदिर के नाम पर सियासत करती है और जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां मंदिरों के नाम पर पैसे जारी होते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चाहे मानगढ़ हो या फिर पुष्कर, केंद्र सरकार इसलिए पैसा नहीं दे रही है, क्योंकि यहां भाजपा की सरकार नहीं है. अगर यहां भाजपा की सरकार होती तो यहां भी पैसे दिए जाते हैं और घोटाला होता. डोटासरा यही नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में चाहे पुष्कर हो या अन्य धार्मिक स्थल राजस्थान की सरकार ही पैसे खर्च करती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार धर्म और मंदिर के नाम पर राजनीति नहीं करती है.