जयपुर. संगठित अपराधियों और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ के लिए जयपुर पुलिस ने एक बार फिर अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर पुलिस आयुक्तालय के सभी थानों की टीमों ने मंगलवार को अलसुबह से कार्रवाई करते हुए अब तक 400 से ज्यादा बदमाशों को पकड़ा है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान कुछ स्थायी वारंटी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि जयपुर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में वांछित अपराधियों के खिलाफ अलसुबह से ही कार्रवाई की जा रही है. सभी थानों की टीमों ने इस अभियान के तहत कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के लिए एक हजार अपराधियों को चिह्नित किया गया है. इनमें मुख्य रूप से हथियार का इस्तेमाल करने वाले बदमाश, लुटेरे, चैन, मोबाइल और पर्स स्नैचर्स शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए आयुक्तालय इलाके में एक हजार टीम बनाकर सुबह से ही दबिश की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल तक विभिन्न थानों की टीमों ने 400 बदमाशों को हिरासत में लिया है.