राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीएसटी घोटाले का मास्टर माइंड अपने दो साथियों सहित गिरफ्तार - जीएसटी के नाम पर ठगी

जयपुर में पुलिस ने फर्जी कम्पनी के फर्जी बिलों के जरिए जीएसटी के नाम पर ठगी करने वाले मास्टर माइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Police Arrested Three Accused
Police Arrested Three Accused

By

Published : Dec 7, 2022, 11:06 PM IST

जयपुर. राजधानी की सोडाला थाना पुलिस ने फर्जी कम्पनी के फर्जी बिलों के जरिए (Big Action in GST Scam) जीएसटी के नाम पर ठगी करने वाले मास्टर माइंड सहित उसके दो अन्य साथियों को बुधवार शाम गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि सोडाला थाना पुलिस ने फर्जी कम्पनी के फर्जी बिलों के जरिए जीएसटी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले प्रवीण जांगिड़ निवासी नागौर को उसके दो साथी देवाराम जाट व कैलाश जाटसहित गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :Online Fraud : जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर से 16 करोड़ की ठगी, Whatsapp Chat से बनाया शिकार

गिरफ्तार आरोपी प्रवीण जांगिड़ गिरोह का मास्टर माइंड है. ये पूर्व में भी जीएसटी ठगी के मामले में मुरलीपुरा थाना और जीएसटी विभाग द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी प्रवीण जांगिड़ ने साथियों के साथ मिलकर पूर्व में भी एक हजार करोड़ का कारोबार बता कर एक अरब का जीएसटी घोटाला किया था. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई खुलासे होने की संभावना है.

आरोपी किसी भी फॉर्म को फर्जी कंपनी के जरिए सामान बेचते हैं और सामान खरीदने वाले व्यक्ति से जीएसटी भी वसूल लेते हैं. जीएसटी की राशि को विभाग में जमा न कराकर आरोपी खुद ही उसका गबन कर जाते हैं. सामान खरीदने वाली फर्म को जीएसटी के फर्जी बिल पकड़ा दिए जाते हैं और जब उक्त फर्म को जीएसटी विभाग का नोटिस मिलता है तब जाकर ठगी का पता चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details