जयपुर. प्रदेश और देश के दो लाख से ज्यादा निवेशकों के 391 करोड़ रुपए का गबन करने के बहुचर्चित नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले की परतें धीरे-धीरे उधड़ रही हैं. इस मामले को लेकर एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है और आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार कर रही है. अब एसओजी ने नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले के आरोपी जयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है.
एसओजी-एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले में सीए अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया गया है. वह जयपुर के लालकोठी इलाके का रहने वाला है. इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी सोसायटी संचालक गिरधर सिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब एसओजी ने जिस सीए अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया है. वह जैन स्टर्लिंग बैंक में डायरेक्टर के पद पर था और नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की सहयोगी कंपनियों फ्यूचर रियल मार्ट, नवजीवन टेक्नोलॉजी और नव एपेरेल में स्टेचुरी ऑडिटर के पद पर रहा है. इस प्रकरण में अनुसंधान जारी है.