जयपुर. राजधानी में मंगलवार को जेएलएन मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया. जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने रेड लाइट पर खड़े हुए चौपहिया और दोपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया है जहां घायलों का उपचार जारी है. वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ही कार छोड़कर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
जयपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से 2 सगे भाइयों की मौत, देखिए रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO - दुर्घटना
राजधानी में मंगलवार को एक बेकाबू कार चालक ने तेज रफ्तार में रेड लाइट पर खड़े दोपहिया और चौपहिया वाहनों को ट्क्कर मार दी. घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार है.
जेएलएन मार्ग पर जेडीए सर्किल के पास रेड लाइट पर खड़े चोपहिया और दोपहिया वाहनों को पीछे से तेज गति में आई एक एमपी नंबर की कार ने भीषण टक्कर मारी. दो कार को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक ने जेबरा क्रॉसिंग के पास खड़े चार दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते दो सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए जिसमें से एक महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में जान गवाने वाले पुनीत कुमार पाराशर और विवेक पाराशर सगे भाई थे जो कि जयपुर सेंट्रल जेल में तैनात सिपाही राजकुमार पाराशर के बेटे थे. मृतक पुनीत कुमार पाराशर पीएचडी धारक था. वहीं हादसे में घायल हुई महिला सरिता देवी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही हादसे में रतन लाल मीणा, मीठालाल और धनराज घायल हुए हैं. हादसे को अंजाम देने वाले आरोपी चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है. फिलहाल देखने की बात होगी कि आरोपी कार चालक को पुलिस कितना जल्दी गिरफ्तार कर पाती है.