चाकसू (जयपुर).भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की सहमति और प्रदेश प्रभारी कैलाश मेघवाल की अनुमति से जयपुर जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर ने जयपुर जिले के सभी मंडल अध्यक्षों की घोषणा करते हुए चाकसू देहात मंडल अध्यक्ष पद पर पूर्व जिला पार्षद भूणाराम गुर्जर को नियुक्त किया है. सूचना मिलते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं में बधाईयां देने वालों का तांता लगा गया.
इस दौरान नवनियुक्त देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर को फूल-मालाओं से भी लाद दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाईयां भी बांटी. इस मौके पर नवनियुक्त देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर ने कहा कि भाजपा संगठन के हित में सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे. वहीं, पंचायत सहित आगामी चुनाव में पार्टी का प्रधान और चेयरमैन बनाएंगे. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पार्टी का आभार जताया है. साथ ही जयपुरके पूर्व पालड़ी हाउस पहुंचकर पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा से उनके घर में आर्शीवाद लिया.