राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा संगम शुरू, RSS प्रमुख मोहन भागवत करेंगे संबोधित - Jaipur Latest news

राष्ट्रीय सेवा भारती का सेवा संगम (bharti seva sangam) जयपुर आज से शुरू हो रहा है, जिसे राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत संबोधित करेंगे.

bharti seva sangam to be organized in jaipur
जयपुर में आज से भारती का सेवा संगम का आयोजन

By

Published : Apr 7, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 10:42 AM IST

जयपुर.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती के तहत जयपुर में सेवा संगम की शुरुआत आज से शुरू होगी. इस दौरान आरएसएस के 45 प्रांत और 11 क्षेत्र से 800 से ज्यादा स्वैच्छिक सेवा संगठनों के 3000 प्रतिनिधि के शिरकत करेंगे. सेवा संगम में एक प्रदर्शनी के जरिए 100 से ज्यादा सफल कहानियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. जयपुर के जामडोली में केशव विद्यापीठ पर इसका शुभारंभ किया जाएगा. आज शुक्रवार 9 बजकर 30 मिनट पर सरसंघचालक मोहन भागवत सेवा संगम का उद्घाटन करेंगे और अपना उद्बोधन देंगे. इस दौरान पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पिरामल बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. वहीं, राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ आशीर्वचन देंगे.

सेवा संगम में सेवा कार्यों की प्रदर्शनी : जयपुर में आज से आयोजित होने वाले सेवा भारती के सेवा संगम में नर सेवा नारायण सेवा के भाव के जरिए अभावग्रस्त और उपेक्षित वर्ग से जुड़े सेवा कार्यों की 100 से ज्यादा कहानियां प्रदर्शित की जाएगी. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक मुद्दों पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. सेवा संगम का मकसद आत्मनिर्भर और समृद्ध देश के निर्माण का है. इससे पहले साल 2010 में बंगलुरु और 2015 में दिल्ली में सेवा संगम का आयोजन किया गया था. इस बार सेवा संगम की टीम को परिवर्तन नाम दिया गया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश भैया जी जोशी, सह सरकार्यवाह मुकुंद सीआर, विश्व शान्ति परिषद् के संस्थापक विश्वगुरु महामंडलेश्वर परमहंस स्वामी महेश्वरानन्द और विश्व जाग्रति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु महाराज उपस्थित रहेंगे. आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से स्वावलंबी मातृशक्ति, किशोरी विकास, ग्राम विकास, वोकल फॉर लोकल, आपदा प्रबंधन संबंधी कहानियां दिखाई जाएंगी. बता दें कि सेवा भारती 43045 परियोजनाओं के जरिए देश के 117 जिलों में 12187 स्वयं सहायता समूह संचालित हैं, जिनमें करीब 1 लाख 20 हजार सदस्य हैं.

पढ़ें :सोशलिज्म...सेक्युलरिज्म...और हिंदुत्व से लेकर पीएम मोदी और राहुल गांधी पर जानिए क्या बोले गोविंदाचार्य

जयपुर पहुंचे मोहन भागवत : जयपुर में आयोजित होने वाले सेवा संगम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत गुरुवार रात जयपुर पहुंचे. इस दौरान क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और अन्य स्वयंसेवकों ने भागवत का स्वागत किया. भागवत 2 दिन के जयपुर प्रवास पर है,. वे आज जयपुर में आयोजित सेवा संगम कार्यक्रम के दौरान अपना उद्बोधन भी देंगे. इसके बाद दोपहर में एक प्रेस वार्ता के जरिए सेवा संगम कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Apr 7, 2023, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details