जयपुर. कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 3 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है. इसके लिए कांग्रेस पार्टी रूट चार्ट तैयार कर रही है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान के कोर्डिनेटर बनाए गए विभाकर शास्त्री ने मंगलवार को राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि दक्षिण से उत्तर तक निकलने वाली डेढ़ सौ दिन की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में जाकर समाप्त होगी. लेकिन इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस पार्टी पूर्व से पश्चिम में भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 निकालने की तैयारियों में जुट गई है.
विभाकर शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार में रहते हुए जो सरकारी कंपनियां बनाई थी. उन्हें धीरे-धीरे न केवल बेचा जा रहा है, बल्कि उस व्यक्ति को बेचा जा रहा है जिसे 8 साल पहले कोई नहीं जानता था. आज वह विश्व का नंबर दो अमीर बन चुका है. विभाकर शास्त्री ने कहा कि हालात यह हैं कि (Vibhakar Shastri Targets Modi Government) अगर शाहरुख खान के बेटे के पास 5 ग्राम कोकीन मिल जाए तो देश की सबसे बड़ी खबर हो जाती है. जबकि अडानी के गुजरात एयरपोर्ट पर 500 किलो कोकीन दो बार मिल जाए तो भी कोई इसकी बात नहीं करता.
लोकसभा चुनाव से पहले ईस्ट से वेस्ट निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा... उन्होंने कहा कि देश में अमीर-गरीब का भेदभाव हो रहा है. यह हालात बढ़ते जा रहे हैं. इसको दूर करने और देश में एकता और भाईचारा बनाए रखने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. विभाकर शास्त्री ने कहा कि हम भारत जोड़ने की बात करते हैं और भाजपा भारत में 80-20 के नाम पर तोड़ने की बात करती है. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान में चुनाव आएंगे तो भी भाजपा 80-20 में देश के लोगों को बांटने की कोशिश करेगी. जिसमें हमारे समाज के सीधे-साधे लोग भी कई बार बातों में भी आ जाते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस यात्रा में पूरा देश कवर नहीं हो रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने साउथ से वेस्ट के बाद अब ईस्ट से वेस्ट की ओर भी यात्रा निकालने का रूट मैप प्लान तैयार कर लिया है. हालांकि, पहले वर्तमान भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होगी. लोकसभा चुनाव से पहले भारत जोड़ो यात्रा ईस्ट से वेस्ट में निकाली जाएगी. वहीं भारत जोड़ो यात्रा में केजीएफ के म्यूजिक के इस्तेमाल पर बेंगलुरु की एक अदालत की ओर से म्यूजिक कॉपीराइट मामले में कांग्रेस और कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल पर जो अस्थाई रूप से ब्लॉक करने का आदेश दिया है. उसे लेकर भी कांग्रेस अब कोर्ट में अपील करने जा रही है. विभाकर शास्त्री ने कहा कि वैसे तो देश में गानों का इस्तेमाल होता रहा है. लेकिन अब जब यह मामला उठ गया है तो फिर कांग्रेस कोर्ट में इस रोक के खिलाफ अपील करेगी.
पढ़ें :पार्टी से बड़ा कोई नहीं, जो ऐसा समझता है वो कांग्रेस छोड़ दे या हम गिरा देंगे : शास्त्री
आंशिक बदलाव हो सकता है भारत जोड़ो यात्रा के रूट में : भारत छोड़ो यात्रा तय समय के अनुसार (Congress Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) राजस्थान में 6 दिसंबर को प्रवेश करनी थी. लेकिन अब यह यात्रा 3 दिन पहले 3 दिसंबर को प्रवेश करेगी. पहले इस यात्रा को राजस्थान में 18 दिन गुजारने थे, लेकिन अब दिनों की यह संख्या 15 से लेकर 21 दिन तक हो सकती है. हालांकि अभी राजस्थान के मंत्री नेता, एआईसीसी के नेताओं के साथ रूट का सर्वे कर रहे हैं. अगले एक-दो दिन में रूट फाइनल भी किया जा सकता है.
रूट के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा को 6 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करना था और इसे झालावाड़, कोटा से दोसा सवाईमाधोपुर होते हुए अलवर में प्रवेश करना था. लेकिन इस रूट में कोटा से अलवर के बीच दौसा, सवाईमाधोपुर के रूट को बदला जा सकता है. ऐसे में संभावना है कि यात्रा को झालावाड़ से प्रवेश करने के बाद कोटा के रास्ते अजमेर के बाहर से जयपुर में प्रवेश किए बगैर बाहर से ही अलवर में प्रवेश करवा दिया जाए. हालांकि, अभी इस पर केवल चर्चाएं ही चल रही है. क्योंकि दौसा सचिन पायलट का गृह जिला माना जाता है और इस यात्रा में कोई विरोध जैसे हालात ना हो इसे देखते हुए रूट में आंशिक परिवर्तन किया जा सकता है.