जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर गुर्जर नेता विजय बैसला और कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा (Controversy on Bharat Jodo Yatra) आमने-सामने हैं. गुर्जर नेताओं ने जहां राहुल गांधी की यात्रा के विरोध का ऐलान किया हुआ है. वहीं मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार उन्हें ऐसा नहीं करने देगी. मीणा के बयान पर विजय बैंसला ने पलटवार करते हुए कहा कि मीणा इस तरह के बयान से सरकार का काम आसान नहीं कर रहे बल्कि वह भड़का रहे हैं.
विजय बैंसला ने कहा कि सरकार ने 2019 और 2020 में गुर्जर समाज से समझौते किए थे. उन्हें सरकार ने पूरे नहीं किए. समाज 4 साल से सरकार से मांग कर रहा है, कांग्रेस नेताओं से मिल रहे हैं, मंत्रियों से मिल रहे हैं. हमारी जो समस्या है उसे पूरा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया जा रहा है. मजबूरी में राहुल गांधी की यात्रा के विरोध का ऐलान करना पड़ा. सरकार या तो हमारी समझौते की शर्तों को पूरा कर दे नहीं तो राहुल गांधी को राजस्थान से नहीं जाने दिया जाएगा. बैंसला ने कहा कि 4 साल का एक लंबा वक्त होता है, इन 4 सालों में एक बच्चा भी पैर पर चलना सीख जाता है और बोलना भी. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने अभी तक हमें सिर्फ गुमराह किया है.
पढ़ें. विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों
भड़काना बंद करोःमंत्री परसादी लाल मीणा के बयान पर पलटवार करते हुए विजय बैंसला ने कहा कि अगर (Vijay Bainsla Opposed Bharat Jodo Yatra) परसादी लाल मीणा सरकार के मंत्री हैं, वो हमारी मांगों को पूरा करवा दें. वर्ष 2018-19 में जो समझौता किया है, वह पूरा कर दें. हम राहुल गांधी का फूलों से स्वागत करेंगे, लेकिन समझौते को पूरा नहीं करें और राहुल गांधी यात्रा निकाल लें ये भी संभव नहीं है. विजय बैंसला ने कहा कि मीणा जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उनसे वो और अधिक भड़काने का काम कर रहे हैं. इसलिए वो भड़काना बंद करें और जो समझौते सरकार ने किए, उन्हें पूरा करें.