राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत और पायलट 58 दिन बाद एक साथ दिखे...न नजरें मिली न दुआ-सलाम हुई

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के लिए गठित कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों की बैठक बुधवार को जयपुर में हुई (Bharat Jodo Yatra In Rajasthan). इस मीटिंग में गहलोत-पायलट एक मंच पर देखे गए, लेकिन दोनों के बीच की दूरियां साफ तौर पर दिखाई दी. वहीं, अजय माकन बैठक से गायब रहे.

Bharat Jodo Yatra In Rajasthan
माकन नदारद साथ दिखे गहलोत पायलट

By

Published : Nov 23, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:33 PM IST

जयपुर.जयपुर. राजस्थान में 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम ने (Bharat Jodo Yatra In Rajasthan) कांग्रेस के भीतर सियासी तूफान उठा दिया था. गहलोत और पायलट कैंप के बीच जारी शह-मात के खेल में इस तारीख को जो कुछ हुआ उससे अब तक पार्टी उबर नहीं पाई है. ऊपरी सतह पर नजर आ रही शांति के बीच अंदरखाने सियासी दूरियां गहलोत और पायलट के दरमियान किस कदर गहरी हो चुकी है. उसकी एक तस्वीर बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा के लिए राजस्थान कांग्रेस की ओर से बुलाई गई कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक के दौरान देखने को मिली. इस बैठक में गहलोत और पायलट दोनों मौजूद रहे, लेकिन दोनों नेताओं के बीच की दूरी साफ दिखाई दी.

बैठक में सुबह 11.30 बजे सचिन पायलट पहुंच गए. लेकिन सीएम अशोक गहलोत दोपहर 12.30 बजे इस बैठक में पहुंचे. बैठक में शामिल होने के लिए जैसे ही गहलोत कक्ष में पहुंचे तभी पायलट के साथ ही अन्य सभी लोग भी खड़े हुए. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने हाथ जोड़कर गहलोत का अभिवादन किया. इस बीच सीएम गहलोत कुर्सी के पास पहुंचे और इधर-उधर देखते हुए बैठ गए. इस दरमियान एक बारगी सचिन पायलट ने गहलोत को देखा जरूर, लेकिन नजरों के बीच की दूरियां बरकरार ही रही. दोनों नेता बिना कुछ कहे कुर्सी पर बैठ गए और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बुलाई गई बैठक पर चर्चा शुरू हो गई. दोनों नेताओं के एक साथ मिलने और सियासी दूरियों की चर्चा मीटिंग कक्ष से निकलकर सियासी गलियारों में दिनभर बनी रही.

कांग्रेस की बैठक, पायलट ने साधा भाजपा पर निशाना...

गहलोत के आने के बाद ही बैठक शुरू हुई, लेकिन पायलट भले ही बैठक में जल्दी आए हों लेकिन गहलोत के आने के आधे घंटे के बाद ही वह मध्यप्रदेश के लिए निकल गए, जहां वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. बैठक से पहले निकले सचिन पायलट किसी तरीके के विवाद से दूर रहे. हालांकि, विजय बैंसला की ओर से दी जा रही यात्रा रोकने की धमकी को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है और भाजपा यात्रा को रोकने के प्रयास कर सकती है.

पायलट ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा के जरिए लोगों को जोड़ने का काम कर रही है और राजस्थान में यह यात्रा ऐतिहासिक होगी. उन्हीने कहा कि यह कोई पॉलिटिकल यात्रा नहीं है और इसके जरिए लोगों से जुड़ा होगा. पायलट ने कहा कि भाजपा यह भी कह रही थी कि दक्षिण भारत के बाद उत्तर भारत में इसका असर नहीं होगा, लेकिन जिस तरह से महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में शुरु हुई है अब राजस्थान आएगी तो भाजपा का भ्रम टूट जाएगा.

ये भी पढ़ें-भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले कांग्रेस में घमासान! चेहरे और रूट को लेकर दो फाड़

सचिन पायलट ने कहा कि इस यात्रा से (Sachin Pilot Targets BJP) भाजपा के लोग विचलित हैं. वह यात्रा में बाधा डालना चाहते हैं. पायलट ने विजय बैंसला की धमकी को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी जब 21 सीट पर सिमट गई थी, हमें उस समय सब वर्गों का सहयोग मिला. कांग्रेस पार्टी को बहुमत सब वर्गों के सहयोग से मिला और अब हम उस बहुमत पर कैसे कारगर हों, उसकी कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा दिसंबर माह के पहले सप्ताह में झालावाड़ के पिडावा कस्बे से प्रवेश करेगी (Bharat Jodo Yatra Route). राजस्थान में यात्रा करीब 521 किलोमीटर की होगी जो 21 दिन में पूरी होगी. यात्रा की तैयारियों को लेकर पार्टी की ओर से अलग-अलग समन्वय समिति गठित की गई हैं. उन समन्वय समितियों के अध्यक्षों और सदस्यों के साथ ही बैठक में मंथन हुआ.

पढ़ें-अजय माकन ने छोड़ा राजस्थान प्रभारी का पद

पढ़ें-गहलोत का माफीनामा या शिकायतनामा, एक लाइन की माफी...फिर पायलट ही पायलट

ये भी पढ़ें-Special : पायलट ने दिखाए तेवर तो गहलोत को याद आई गाइडलाइन...

बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रामलाल जाट,लालचंद कटारिया, टीकाराम जूली, ममता भूपेश, भंवर जितेंद्र सिंह,राज्यमंत्री अशोक चांदना, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, विधायक रफीक खान, गिरिजा व्यास, जुबेर खान, हरीश चौधरी शामिल हुए. जबकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश, पवन खेड़ा, मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय यहां नहीं पहुंचे.

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details