राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

​​​​​Gehlot Vs Pilot पायलट गहलोत के बीच पॉलिटिकल लड़ाई नहीं केवल मतभेद, 2023 में चुनाव में रहेगा गठबंधन जारी - Etv Bharat Rajasthan News

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जयराम रमेश ने गहलोत पायलट पर बयान दिया (Jairam Ramesh statement on Gehlot Pilot) है. रमेश ने राहुल गांधी की तर्ज पर दोनों को पार्टी की जरूरत बताया और ये भी कहा कि ये दोनों नेता अगले साल होने वाले चुनावों में भी साथ ही रहेंगे.

Jairam Ramesh statement on Gehlot Pilot
पायलट गहलोत के बीच पॉलिटिकल लड़ाई नहीं

By

Published : Dec 12, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 2:44 PM IST

2023 में चुनाव में रहेगा गठबंधन जारी

जयपुर.कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी कम्यूनिकेशन जयराम रमेश ने सोमवार को साफ कर दिया कि पायलट गहलोत के बीच पॉलिटिकल लड़ाई नहीं (No political fight between Pilot Gehlot) है. हालांकि दोनों नेताओं के बीच मतभेद को उन्होंने स्वीकार जरूर किया है. आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, जिसमें गहलोत और पायलट अपने तमाम मसलों के बावजूद राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

राजस्थान में यात्रा आने से पहले हालात यह थे कि दोनों नेता एक दूसरे से बात करना तो दूर एक दूसरे के साथ बैठना भी नहीं चाहते थे, वहीं दोनों नेता भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हुई बैठकों में पहले साथ दिखाई दिए और फिर एकजुटता का संदेश भी दिया. रविवार को भी हिमाचल प्रदेश के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गहलोत और पायलट एक ही विमान में सवार होकर शिमला पहुंचे. ऐसा लग रहा है कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का असर गहलोत पायलट के रिश्तों पर (Bharat Jodo Yatra Effect on Gehlot Pilot relation) भी दिखाई दे रहा है और यही कारण है कि जयराम रमेश ने आज एक बार फिर यह दोहराया कि दोनों नेता अपनी-अपनी विशेषताएं रखते हैं और दोनों ही पार्टी के लिए जरूरी हैं.

पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' में आज नारी शक्ति हुईं शामिल...प्रियंका, मिराया और रॉबर्ट वाड्रा भी साथ चले

जयराम रमेश ने कहा कि राजस्थान की पॉलिटिकल लड़ाई में कोई महिला शामिल नहीं है और गहलोत पायलट के बीच कोई लड़ाई नहीं है, कुछ मतभेद हैं. रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में कहा था कि दोनों पार्टी के लिए ऐसेट हैं, एक अनुभवी, वरिष्ठ, एक्सपीरियंस गहलोत और दूसरी तरफ एक युवा, लोकप्रिय, काफी ऊर्जावान पायलट, दोनों पार्टी के लिए जरूरी हैं. जयराम रमेश ने कहा कि मैंने भी कहा है और राहुल गांधी ने भी दोहराया है कि दोनों पार्टी के लिए जरूरत है. रमेश ने रविवार को गहलोत पायलट के शिमला साथ जाने का जिक्र करते हुए कहा कि कल जो मैंने देखा है उससे यह साफ हो जाना चाहिए कि भारत जोड़ो यात्रा का असर राजस्थान की कांग्रेस की राजनीति पर सकारात्मक (Bharat Jodo Yatra Effect on Gehlot Pilot relation) हुआ है. गहलोत पायलट दोनों के कुछ विशेष एक्सपीरियंस हैं, उनकी क्षमता है. दोनों कल शिमला में भी थे और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चल भी रहे हैं. दोनों के बीच एक नया तालमेल दिखाई दे रहा है. 2023 के चुनावों तक भी यह गठबंधन जारी रहेगा और राजस्थान में अब कांग्रेस जुड़ गया है.

पढ़ें- गहलोत के पायलट को गद्दार कहे जाने पर बोले राहुल- दोनों पार्टी के एसेट...

भारत जोड़ो यात्रा को न करें दांडी यात्रा से कंपेयर- जयराम रमेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए इस बात पर भी आपत्ति जताई कि इस यात्रा की तुलना महात्मा गांधी की यात्रा से कर रहे हैं, जबकि हम छोटे व्यक्ति हैं, हमने कभी इस यात्रा की तुलना गांधी की दांडी यात्रा से नहीं (Do not compare Bharat Jodo Yatra with Dandi Yatra) की. जयराम रमेश ने इस यात्रा से संगठन को फायदा होने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में ब्लॉक और अलग-अलग पदाधिकारी चल रहे हैं और कई लोगों ने तो मुझे कहा भी है कि पदाधिकारियों को हमने पहली बार देखा है. इस यात्रा का चुनाव में फायदा होगा या नहीं, लेकिन संगठन में इस यात्रा का फायदा जरूर होगा.

पढ़ें- पहले गद्दार कहने वाले गहलोत के बदले सुर...कहा- पायलट पार्टी की एसेट, राहुल गांधी के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं

पढ़ें- गहलोत की दो टूक: पायलट गद्दार, सीएम बनें मंजूर नहीं...भाजपा नेता बोले, कांग्रेस की यही परिपाटी

Last Updated : Dec 12, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details