जयपुर. भारत जोड़ो यात्रा के 100 पूरे हो गए. शुक्रवार को रहुल गांधी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) जयपुर पहुंचे जहां कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गईं. स्टेट हैंगर के बाहर तक भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नर समेत तमाम आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्थाओं में मौजूद रहे.
दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के आज 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी दौसा से जयपुर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ आए हैं. शुक्रवार शाम को (100 Days of Bharat Jodo Yatra) कांग्रेस के नए मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. शुक्रवार रात 8:00 बजे अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में राहुल गांधी शिरकत करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.