चाकसू (जयपुर).कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉक डाउन के वजह से कई परिवारों को अपनी आजीविका चलाने के लिए इस मुश्किल के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में जयपुर के चाकसू से विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा है कि सीमित संसाधनों के चलते हर घर में अभी तक मदद नहीं पहुंच पाई है, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है कि सभी घर में जरूरत की चीजें पहुंच सके.
साथ ही कहा विधायक सोलंकी ने कहा कि सभी भामाशाहों से अपील है कि इस राष्ट्रीय आपदा कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी जा रही है, उसमें वे खुलकर अपना सहयोग दें. साथ ही कहा कि पिछले सात दिनों से जो भी मास्क, सैनिटाइजर और भोजन की व्यवस्था की जा रही है, वो सभी भामाशाहों के मदद से की जा रही है. इसमें विधायक कोष और सांसद कोष से जो तीन लाख रुपए (एक लाख विधायक कोष एवं सांसद कोष से दो लाख) क्षेत्र में मास्क और सैनिटाइजर के लिए पास हुए है, वह तो अभी आए ही नहीं है. इन पैसों से जो मास्क, सैनिटाइजर आएंगे वे क्षेत्र में मंगलवार से वितरित किए जाएंगे.
पढ़ें- प्रदेश के गांवों को Corona से बचाने के लिए पंचायती राज विभाग देगा 60 करोड़
सोलंकी ने कहा विधायक कोष से सवा दो करोड़ रुपए की अनुशंसा की गई है, उनमें से 25 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं, जिनमें से 20 लाख कोटखावदा सरकारी अस्पताल (सीएचसी) और 5 लाख चाकसू सैटेलाइट अस्पताल को दे दिए गए है. वहीं, माधोराजपुरा और रेनवाल मांझी अस्पतालों के लिए पांच-पांच लाख रुपए की अनुशंसा की है, जिससे इन अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के उपकरण और दवाइयों की कोई कमी नहीं रहे.