बैरवा ने क्या कहा, सुनिए.... जयपुर.राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब आज सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जहां ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली. इस बीच शपथ से पहले नेताओं के देव दर्शन का दौर चला. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने जन्मदिन के मौके पर जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी के दर्शन के लिए पहुंचे और इसके बाद सांगानेर में पिंजरापोल गोशाला पर गाय को हरा चारा खिलाया. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी गीता शर्मा भी मौजूद रहीं. वहीं, उपमुख्यमंत्री की शपथ से पहले प्रेमचंद बैरवा भी सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और प्रथम पूज्य को नमन किया.
अपने सफर को किया याद :मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर भगवान के दर्शन के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मैं अपने हर शुभ कार्य का आगाज भगवान के दर्शन के बाद ही करता हूं. उन्होंने इस दौरान अपने जीवन के स्ट्रगल का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे मेहनत करते हुए वह आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने बैल की मदद से खेतों में हल भी चलाए. नई भूमिका को लेकर भी प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया और कहा कि वह एक साधारण कार्यकर्ता हैं और उन्हें पार्टी जो भी दायित्व सौंपेगी, वह उसका निर्वहन करेंगे. उन्होंने किसी भी तरह के विभाग को लेकर अपनी अभिलाषा होने से इनकार किया.
पढ़ें. Rajasthan Oath Ceremony Live Updates : मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, गोवा और त्रिपुरा के CM पहुंचे जयपुर
कांग्रेस के राज में पिछड़ा राजस्थान :प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि कांग्रेस राज के दौरान बीते 5 साल में राजस्थान पिछड़ गया था. कांग्रेस ने झूठे वादों के जरिए जनता को ठगा, फिर चाहे किसी से कर्ज माफी की बात हो या फिर युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने की बात हो. उन्होंने आरोप लगाया कि 5 साल जनता के साथ झूठे वादे करते हुए कांग्रेस ने कुर्सी का खेल खेला. गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध और दलित उत्पीड़न बीते 5 साल में सबसे ज्यादा बढ़ा था.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले भजनलाल शर्मा अब तक प्रदेश में बीजेपी के महामंत्री के पद पर काम कर रहे थे. पहली बार उन्हें सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला, जहां उन्होंने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार 81 वोट से हरा दिया. वहीं, लंबे समय से प्रदेश में ब्राह्मण समाज से सीएम चुने जाने की अटकलों के बीच इस बार उन्हें मौका भी मिला और आज भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ ली. भगवान में आस्था रखने वाले भजनलाल शर्मा सीएम पद की शपथ ग्रहण करने से पहले जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे.
पढ़ें. आकार ले रही राजस्थान की नई सरकार, जानिए अपने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बारे में
मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी निमंत्रण प्रपत्र में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ग्रहण कराए जाने का जिक्र किया गया है, जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकारी निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का विवरण लिखा गया है, जबकि संविधान के अनुच्छेद 163, 164 में ऐसे किसी पद की शपथ का विवरण नहीं है.