राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार ने निभाया वादा, 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, महिलाओं ने कही ये बात

प्रदेश में भजनलाल सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम कम करते हुए 450 रुपए कर दिए हैं. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राहत के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर आभार जताया. महिलाओं ने सीएम भजनलाल के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर बधाई दी.

bhajanlal government
bhajanlal government

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2023, 4:56 PM IST

महिलाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

जयपुर. भजनलाल सरकार ने चुनावी वादे को पूरा करते हुए 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो दिन पहले टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में आम जनता को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी. बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में गरीब परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर लेने का वादा किया था. चुनाव के दौरान किए गए वादे को सरकार बनने के साथ पूरा करने पर प्रदेश की बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर सीएम भजन लाल शर्मा का आभार जताया. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की और से सीएम भजन लाल शर्मा के हाथों में रक्षा सूत्र बांध कर सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर बधाई भी दी.

महिलाओं ने सीएम को दिया धन्यवाद : महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से चुनाव से पहले संकल्प लिए थे, उन्हें एक-एक करके सिद्ध की तरफ ले जाया जा रहा है. उसमें पहला कदम मुख्यमंत्री लिया है वह महिला सुरक्षा को लेकर एक टीम गठित की है. अब निश्चित रूप से अपराध पर लगाम लगेगी. उन्होंने कहा कि 450 रुपए में जो घरेलू गैस सिलेंडर दिया है, उससे लाखों महिलाएं लाभांवित होंगी. उसी का धन्यवाद करने के लिए हम लोग यहां पर आए हैं.

इसे भी पढ़ें-क्राइम कंट्रोल करने में जुटी भजनलाल सरकार, 6500 से अधिक बदमाश पहुंचे सलाखों के पीछे, गैंगस्टर एक्ट हुई पहली कार्रवाई

महिलाओं को महंगाई से बड़ी राहत : महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने कहा कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनकी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को रक्षा सूत्र बांधा है. गैस के दाम कम करके महिलाओं को महंगाई से बड़ी राहत दी है, उसके लिए आभार जताया है. उन्होने कहा कि ये भजनलाल सरकार है, जो कहती है उसे पूरा करती है.

भाजपा सरकार में है इच्छाशक्ति : बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि आधी आबादी का देश के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. प्रदेश की भजनलाल सरकार महिलाओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंतिम पंक्ति की महिला तक योजना का लाभ देने की मंशा के साथ काम कर रही है. इसी कड़ी में घरेलू गैस सिलेंडर के मामले में बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जैसे ही भाजपा सरकार बनी तो पुलिस ने 3000 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस वही है बस सरकार की इच्छाशक्ति होनी चाहिए, वो इच्छा शक्ति भाजपा सरकार में है. महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष अपूर्वा सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नारा था कि संकल्प से सिद्धि की ओर जो संकल्प पत्र में था, उसे हम सिद्धि की ओर लेकर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का ध्येय है कि जो अंतिम छोर पर बैठा है, उसे सरकार की योजनाओं से जोड़ना है.

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक पर भजनलाल सरकार का फैसला, दोषियों के खिलाफ केस ऑफिसर स्कीम के तहत होगा ट्रायल

जल महल मंडल की उपाध्यक्ष कल्पना माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने काम संभालने के साथ जो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान मिनी पाकिस्तान बन गया था, अब उसे हिंदुस्तान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. एक-एक संकल्प पूरा हो रहा है. प्रदेश में एक-एक महिला ने कदम से कदम मिलाकर सनातन धर्म की सरकार लाने का काम किया है. अब महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल रहा है. मोर्चे की महामंत्री जयश्री गर्ग ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, आप आगे देखिए किस तरह से प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा. पिछली कांग्रेस सरकार में जिस तरह से राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार हुए, महिलाएं जिस तरह से असुरक्षित रहीं, अब वह सुरक्षा के सूत्र में बंधने जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details