जयपुर. विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय पर 18 जनवरी को सुबह 11:00 बजे प्रस्तावित की गई है. इस बैठक में सरकार के आगे के कामकाज का रोड मैप तय होगा. इसके साथ ही चुनाव से पहले जारी किए गए संकल्प पत्र को सरकारी दस्तावेज में शामिल करते हुए अमलीजामा पहनाने का निर्णय भी इसी कैबिनेट की बैठक में प्रस्तावित है. इसके साथ बैठक में भारत विकसित संकल्प यात्रा को और सशक्त रूप से सफल बनाने पर मंथन होगा.
पूर्ववर्ती सरकार के कामकाज को किया जा सकता है रिव्यू : राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा को शपथ लिए हुए आज एक महीना पूरा हो गया है. इस बीच लगातार विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे थे कि सरकार बनने 1 महीने के बाद भी मंत्रिमंडल की बैठक नहीं हो पा रही है, लेकिन अब कैबिनेट की बैठक की तारीख और समय तय हो गया है. इस बैठक में माना जा रहा है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की आखिरी के 6 महीने में की गई घोषणाओं को रिव्यू करने पर भी निर्णय हो सकता है. इसके साथ ही कुछ और योजनाओं को बदला जा सकता है. इस बैठक में अब तक लिए गए फैसलों पर भी मुहर लगाई जाएगी.