जयपुर. देश में लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भजनलाल सरकार आम जनता को सस्ता गैस सिलेंडर के बाद में अब एक और बड़ी राहत देने जा रही है. आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल के वैट में कमी करने की तैयारी सरकार कर रही है. सूत्रों की मानें तो वैट के चलते बढ़ते दामों को लेकर जल्द ही समीक्षा बैठक होगी, जिसमें 5 रुपये तक वैट को कम करने पर विचार किया जा सकता है.
वैट में कटौती की तैयारी : राजस्थान में बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल के दामों पर CM भजनलाल शर्मा की नजर है. बताया जा रहा है कि जल्द ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए वैट कम करने पर विचार किया जा सकता है. देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में है, जिसके चलते देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में मिलता है. बढ़े दामों पर राज्य सरकार जल्द ही समिक्षा करेगी. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार 5 रुपये तक वैट कम करके प्रदेश की जनता को महंगाई से बड़ी राहत दे सकती है.
विधानसभा में भाजपा का रहा बड़ा मुद्दा : बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश में सबसे ज्यादा पेट्रोल-डीजल के ऊपर लगने वाले वैट को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया था. भाजपा का आरोप रहा था कि देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान में है. प्रदेश की सरकार अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा वैट वसूल रही है. आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की वैट को देखें तो पेट्रोल पर 34.04% वैट जबकि डीजल पर 19.30% वैट है.