राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 16 को अतिरिक्त चार्ज - changes in bureaucracy

प्रदेश की भजनलाल सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया है. बुधवार को कार्मिक विभाग की ओर से 40 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई. इसके साथ ही 16 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.

40 आईएएस अधिकारियों के तबादले
40 आईएएस अधिकारियों के तबादले

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 7:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के बाद अब ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक विभाग की ओर से 40 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई, इसके साथ 16 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इस तबादला सूची में टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख शासन सचिव का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है, जबकि संदेश नायक को विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री लगाया गया है.

इनका हुआ तबादला :कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सुबोध अग्रवाल को अध्यक्ष इंदिरा गांधी पंचायत विभाग जयपुर, अभय कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग, राज्य जल संसाधन योजना विभाग जयपुर, अखिल अरोड़ा को अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कराधान विभाग जयपुर, अपर्णा अरोड़ा अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग जयपुर, संदीप शर्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, कुलदीप रांका अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, श्रेया गुहा अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन विभाग जयपुर के पद पर लगाया गया है.

इसे भी पढ़े-जोगेश्वर गर्ग बने मुख्य सचेतक, विधानसभा में संभालेंगे फ्लोर मैनेजमेंट

इसी प्रकार आनंद कुमार को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, गृह रक्षा जेल एवं राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त अतिरिक्त मुख्य सचिव आपदा प्रबंधन सहायक एवं नागरिक सुरक्षा मिशन जयपुर, भास्कर आत्माराम सावंत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग जयपुर, कुंजीलाल मीणा को अध्यक्ष इंदिरा गांधी नहर बोर्ड जयपुर, अजिताभ शर्मा को प्रमुख शासन सचिव उद्योग शिक्षा एवं लघु उद्योग राजकीय उपक्रम दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर एवं विशेष अधिकारी भिवाड़ी इंटीग्रेटर विकास प्राधिकरण एवं प्रमुख शासन सचिव व नियोजन एवं प्रवासी भारतीय निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर लगाया गया है.

वहीं, आलोक गुप्ता को प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यमी विभाग जयपुर, टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नागरिक विकास एवं आवासन विभाग जयपुर, मंजू राजपाल को आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर, आशुतोष एटी पेडणेकर को शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह जयपुर, पृथ्वीराज को शासन सचिव युवा मामले में खेल विभाग जयपुर, कृष्ण कुणाल को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, भानु प्रकाश एटूरू को अध्यक्ष डिस्कॉम जयपुर, सुमित शर्मा को शासन सचिव भूचाल विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर के पद पर लगाया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS अफसरों के हुए तबादले

इसी प्रकार जोगाराम को शासन सचिव जनजाति क्षेत्र विकास विभाग जयपुर, गौरव गोयल शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं संबंध में जन्म अभियोजन निराकरण मुद्रन लेखन सामग्री विभाग जयपुर, आरती डोगरा शासन सचिव सूचना औद्योगिक एवं संचार विभाग जयपुर, आनंदी को शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग जयपुर, शुची त्यागी को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर, महेश चंद्र शर्मा शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर, राजन विशाल को शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर, अर्चना सिंह को पंजीयन सहकारिता विभाग जयपुर, शैली किशनानी को शासन सचिव देवस्थान विभाग जयपुर के पद पर लगाया है.

वहीं, जारी आदेश में ओमप्रकाश बुनकर को निदेशक आईसीडीएस एवं पंचायती राज विभाग जयपुर, हृदेश कुमार शर्मा को सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर, मेघराज सिंह रतनू को निदेशक साक्षरता विभाग जयपुर, शक्ति सिंह राठौड़ को प्रबंधक निदेशक राजफैड जयपुर, संदेश नायक को विशेष सचिव मुख्यमंत्री जयपुर, रामावतार मीणा को प्रमुख निदेशक जयपुर, सिटी ट्रांसपोर्ट जयपुर, सुनील शर्मा को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर, पुखराज सेन को आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर, मुकुल शर्मा को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर, अपर्णा गुप्ता को संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग जयपुर, उत्साह चौधरी को आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details