जयपुर.अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इससे पहले देशभर में उत्सव मनाने तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पीएम मोदी के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान पर राजस्थान में बीजेपी के दिग्गजों नेताओं ने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मकर संक्रांति के मौके पर मानसरोवर के हंस विहार मंदिर में श्रमदान कर मंदिरों और धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने के अभियान का आगाज किया. उन्होंने किशनपोल बाजार में मकर संक्रांति का पर्व मनाया और राम मंदिर का संदेश लिखी पतंगों का भी वितरण किया. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने और धार्मिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया था.
धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान का आगाज: इसी के तहत आज प्रदेश के कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मानसरोवर के हंस विहार मंदिर में 'स्वच्छ मंदिर' अभियान की शुरूआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मकर संक्रान्ति पर्व से सभी तीर्थ स्थलों में साफ-सफाई के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में सफाई की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से भी मंदिरों में सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी अपील की.