राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगत की कोठी व बांद्रा टर्मिनल रेल सेवा में 9 ट्रिप की बढ़ोतरी... यात्रीभार को देखते हुए लिया निर्णय

गर्मी की छुट्टियों में रेलवे पर यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनल -भगत की कोठी स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

संचालन अवधि में विस्तार

By

Published : Apr 27, 2019, 9:31 AM IST

जयपुर. लगातार बढ़ते यात्री भार को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नया कदम उठाया है. इसके तहत भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनल -भगत की कोठी स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

रेलवे प्रशासन कि ओर से भगत की कोठी -बांद्रा टर्मिनल -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस में 9 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है.

स्पेशल एक्सप्रेस की संचालन अवधि में विस्तार

स्पेशल रेल सेवा के संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी, और यात्री भार पर भी नियंत्रण करने में आसानी होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04817 /04818 भगत की कोठी- बांद्रा टर्मिनल- भगत की कोठी द्वि- साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा के संचालन अवधि में भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 1 मई से 29 मई तक 9 ट्रिप और बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 2 मई से 30 मई तक 9 ट्रिप विस्तार किया जा रहा है.

यह स्पेशल रेल सेवा गर्मी की छुट्टियों में यात्री भार को देखते हुए चलाई जा रही है, लेकिन यात्री भार ज्यादा बढ़ने से रेल सेवा के समय अवधि में विस्तार किया गया है। जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details