जयपुर. ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर केंद्रीय सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित राजस्थान के प्रमुख भाजपा नेता ने शुभकामना संदेश दिया.राठौड़ ने अपने शुभकामना संदेश में ईटीवी भारत के दर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह पूरे देश मेंईटीवी भारतका नेटवर्क है.उसका फायदा दर्शकों को मिलेगा.
ईटीवी भारत लॉन्चिंग पर केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा नेताओं के शुभकामना संदेश...सुनें क्या कहा - ETV bharat
ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर केंद्रीय सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित राजस्थान के प्रमुख भाजपा नेता ने शुभकामना संदेश दिया. राठौड़ ने अपने शुभकामना संदेश में ईटीवी भारत के दर्शकों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह पूरे देश में ईटीवी भारत का नेटवर्क है. उसका फायदा दर्शकों को मिलेगा.
वहीं भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने अपने बधाई संदेश में उम्मीद जताई है कि ईटीवी भारत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल पेश करेगा. सटीक औरनिष्पक्ष खबरें पेश कर आम दर्शक के दिल पर राज करेगा.
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी कांत भारद्वाज ने भी ईटीवी भारत की लॉन्चिंग पर ईटीवी भारत की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है.भारद्वाज ने कहा जिस तरह ईटीवी हमेशा से निष्पक्ष पत्रकारिता में अन्य मीडिया संस्थानों का सिरमौर रहा है. उसी तरह की निष्पक्ष पत्रकारिता ईटीवी भारत में भी होगी और ईटीवी भारत जनता की आवाज बनकर अपना धर्म निभाएगा.