राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मरुधर मृदुल को याद करते हुए मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा - Seminar remembering Marudhar Mridul

स्व. मरुधर मृदुल की स्मृति में दो दिवसीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जुबानी हमले (BD Kalla targets BJP and Center) किए. उन्होंने कहा कि मरूधर मृदुल अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते थे. केंद्र सरकार ने योजना आयोग को नीति आयोग बना दिया. अगर मृदुल जी होते, तो इस अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते.

BD Kalla remembers Marudhar Mridul, targets BJP
मरुधर मृदुल को याद करते हुए मंत्री बीडी कल्ला ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा

By

Published : Nov 8, 2022, 5:57 PM IST

जयपुर. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सोमवार को केंद्र सरकार और बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला बोला. स्व. मरुधर मृदुल की स्मृति में दो दिवसीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कल्ला ने कहा कि स्व. मरूधर मृदुल हमेशा गरीबों के लिए काम करते (BD Kalla remembers Marudhar Mridul) थे. अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते थे. लेकिन आज केंद्र सरकार की ओर से राज्यों के साथ अन्याय किया जा रहा है. योजना आयोग की जगह नीति आयोग बनाया गया जो अनीति के अलावा कोई काम नहीं करता. राजस्थान के साथ कितना बड़ा अन्याय किया जा रहा है. अगर आज मृदुल जी होते तो इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते.

राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर और राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी जयपुर में संवैधानिक संस्थाएं और लोकतंत्र विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोकतांत्रिक संस्थाओं पर खतरा बढ़ रहा है. आज एक ही व्यक्ति खुद को स्वयंभू समझ रहे हैं. लोगों ने तो गणेश जी तक को दूध पिला दिया है.

उन्होंने कहा कि हमने हमेशा से ही अंधविश्वास को छोड़ने की बात कही है. हमारे देश के लोगों को आज धर्मांध कर रखा है. धर्मांधता के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. लेकिन इनको हिन्दू की परिभाषा तक नहीं आती है. बीजेपी वाले कभी तो गाय की पूंछ पकड़ लेते हैं, लेकिन जब गाय आती है तो उसको लठ मारकर भगाते हैं. लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कितना अच्छा काम किया. लेकिन इनकी पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक ने तो एक रुपया तक नहीं दिया.

पढ़ें:बीडी कल्ला ने छेड़ी ओपन बहस, भाजपा को दी चुनौती...पूछा- भगवान शंकर की पूजा करते समय कौन सा मंत्र जपते थे प्रभु राम

वहीं कल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं का नाम बदला गया है. राजस्थान की परिस्थिति को देखे तो जनसंख्या के लिहाज से यहां पानी की कमी है. पहले केंद्र से जो ग्रांट मिलता था वो अब घटाकर 45 फीसदी कर दिया गया है. इन हालात में अगर मरुधर मृदुल होते तो वे राजस्थान के हक के लिए जनहित याचिकाएं लगाते और प्रदेश की बात मजबूती के साथ रखते. हर चीज में सेस लगाते हैं, ये पैसा केंद्र के पास जा रहा है. केंद्र सरकार की ओर से राज्य के हिस्से की राशि को खाया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति को जॉइंट सेकेट्री बनाया जा रहा है. इससे दुर्दशा होगी या दशा सुधरेगी, आप समझ सकते हैं. हमारा लोकतंत्र खतरे में है, संवैधानिक संस्था खतरे में है. आज की युवा पीढ़ी को आगे आकर इसको बचाना होगा.

पढ़ें:BD Kalla In Alwar: मंत्री बीडी कल्ला को अमित शाह की ये बात पसंद आई!

संगोष्ठी में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरडी सैनी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया. वहीं संगोष्ठी में प्रदेश की अकादमियों को मजबूती देने के लिए वक्ताओं ने विभिन्न मांगे रखते हुए अपने सुझाव भी दिए. मंत्री कल्ला ने सभी सुझावों पर गौर करते हुए अकादमियों को सृदृढ़ करने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही राज्य सरकार की ओर से बजट में अकादमियों के लिए की गई घोषणाओं को भी पूरा करने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details