बस्सी (जयपुर).बस्सी क्षेत्र के ग्राम पड़ासोली में एक शादी समारोह में मौके पर उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा व एसीपी सुरेश सांखला पहुंचे. जब उन्होंने मौके पर जाकर जांच की. उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पड़ासोली कस्बे के गोपाल लाल मीणा की बेटी का आज विवाह है. वहां पर बारात में 31 से ज्यादा लोग आ रहे हैं.
बस्सी एसडीएम ने शादी समारोह में मौके पर पहुंचकर लिया जायजा - जयपुर में शादी समारोह
बस्सी क्षेत्र के ग्राम पड़ासोली में एक शादी समारोह में मौके पर उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा व एसीपी सुरेश सांखला पहुंचे और उन्होंने मौके पर जाकर जांच की.
बस्सी एसडीएम ने शादी समारोह में मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
पढ़ें-श्री सांवलिया सेठ ने प्राण वायु के बाद अब खोला औषधियों का भंडार
इस दौरान हम और एसीपी सुरेश सांखला की टीम के साथ-साथ पड़ासोली गांव में मौके पर जाकर गोपाल लाल मीणा के घर पर उन्हें सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में जानकारी दी और कहा कि 31 लोग से ज्यादा लोग नहीं होनी चाहिए नहीं तो एक लाख रुपये का जुर्माना व पुलिस प्रशासन में आप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यह जानकारी उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने दी.