बस्सी (जयपुर). तूंगा थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के मामले का 12 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार (Bassi police arrested accused of murder) किया है. गिरफ्तार आरोपी राजेश गुर्जर तूंगी गांव का रहने वाला है. आरोपी ने रुपयों के लेन-देन को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस ने बताया की गत 20 जनवरी को स्थानीय निवासी सुरेश बैरवा का शव तूंगी गांव में एक पानी की टंकी के पास पड़ा मिला था. उसके नाक से खून आने के निशान थे. मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी राजेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजेश ने सुरेश बैरवा से उधारी के 30 हजार रुपए मांगता था.