राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस्सी में चोरी के मोटरसाइकिल के साथ 2 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे - Bassi police action

बस्सी थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Bike thief arrested in Bassi, Jaipur Crime News
2 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Mar 21, 2021, 10:11 PM IST

बस्सी (जयपुर).बस्सी थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने बताया कि बस्सी थाना अधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया गया.

पकड़े गए युवकों की पहचान कालूराम उम्र 27 साल और नंदकिशोर उम्र 22 साल के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि हाल फिलहाल में युवकों ने एक पंडाल के पास खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों से अन्य चोरियों और साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-खेलते वक्त आई मौत: टीले पर खेल रहे थे मासूम, मिट्टी ढहने से 3 बच्चों की मौत, सभी की उम्र 10 साल से कम

बस्सी में पर्स स्नैचिंग के मामले में 2 गिरफ्तार

बस्सी थाना पुलिस ने पर्स स्नैचिंग मामले में दूसरी बार कामयाबी हासिल करते हुए रविवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बस्सी थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि दोनों युवकों ने गंगा धाम मोड़ पर विधायक लक्ष्मण मीणा के स्वागत सत्कार के दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए एक युवक का पर्स जेब से निकाल लिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए युवकों की पहचान अमन उम्र 21 साल और रविंद्र उम्र 26 साल के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details