राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बस्सी विधायक ने PM ग्राम सड़क योजना के तहत 6 किमी. लंबी संड़क मार्ग का किया शिलान्यास - जीतावाला सरपंच विमलेश वर्मा

जयपुर के बस्सी में विधायक लक्ष्मण मीणा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थर्ड के तहत करीब 6 किलोमीटर तक की सड़क मार्ग का शिलान्यास किया. इस दौरान जीतावाला सरपंच विमलेश वर्मा ने विधायक को गांव के अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.

बस्सी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास, Foundation stone of Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana in Bassi
बस्सी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शिलान्यास

By

Published : Jan 3, 2021, 2:18 PM IST

बस्सी (जयपुर).क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीतावाला में रविवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थर्ड के तहत कानोता सांभरिया रोड, जीतावाला आरओबी पुलिया से करीब 6 किलोमीटर तक की सड़क मार्ग का शिलान्यास किया गया. इस मार्ग का शिलान्यास विधायक लक्ष्मण मीणा ने किया.

इस दौरान जीतावाला सरपंच विमलेश वर्मा ने विधायक को जीतावाला क्षेत्र में आने वाले गांव की समस्या और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने विधायक से गांव में पशु चिकित्सालय खोलने और सरकारी डिस्पेंसरी पर चिकित्सक की नियुक्ति करवाने, ग्राम पंचायत में हल्का पटवार घर बनवाने, पंचायत क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मीणा का स्वागत माला और साफा पहनाकर किया. इस दौरान विधायक ने आगामी बजट में पशु चिकित्सालय खुलवाने, उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियुक्ति करने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीतावाला में शिक्षकों की पोस्टिंग भवन का नवीनीकरण अतिशीघ्र करवाने और सभी गांव में रोड पेयजल आपूर्ति, नरेगा कार्य पर शीघ्र गौर करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें-LIVE : किसान बोले- मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विमलेश वर्मा, ग्राम पंचायत जीतावाला में किया गया. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व प्रधान गणेश पोटल्या, बेनी प्रसाद कटारिया, सुरेंद्र सिंह बराला, सुधीर मोहन सहित अन्य लोगों ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया. रोड के शिलान्यास पर आम जनता को राहत दिलाने के लिए मीणा का आभार व्यक्त किया. उप सरपंच मुकेश मीणा और सभी वार्ड पंचों ने सभी आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. समारोह के अंत में वार्ड पंच राजकुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details