जयपुर. सदर थाना इलाके की लोको कॉलोनी में बाड़मेर से आई महिला अपने बच्चे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई (Woman with Son Climbed atop water Tank in Jaipur) और न्याय की गुहार लगाने लगी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और महिला से समझाइश कर उसे नीचे उतारने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद दोनों को नीचे उतारा गया है. महिला का आरोप है कि उसने अपने पति और अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था, जिस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसीलिए वह जयपुर आई है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक सोमवार को महिला अपने बेटे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. महिला को नीचे उतारने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन वो उतरने को तैयार नहीं थी. कंट्रोल रूम से जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल महिला को समझाकर नीचे उतार लिया गया है. महिला का कहना है कि उसने बाड़मेर के पुलिस थाने में अपने पति और अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर वह टंकी पर चढ़ गई.