बस्सी (जयपुर). बस्सी इलाके के आगरा रोड स्थित मोहनपुरा पुलिया के पास बुधवार दोपहर बारातियों से भरी मिनी बस आगे चल रही बस से टकरा गई. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
इस तरह हुआ हादसा :बताया जा रहा है कि दो बसें सांगानेर से हिंडौन बारात लेकर जा रही थी. इस दौरान मोहनपुरा पुलिया के पास पहुंचने पर बस के आगे ऊंट आ गया, जिससे बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस दौरान पीछे से आ रही मिनी बस उससे जा टकराई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर फिलहाल यातायात सुचारू करवा दिया है. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हालांकि किसी तरह की बड़ी जनहानि नहीं हुई है.