राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Jaipur : बारातियों से भरी बस दूसरी बस से टकराई, 6 से अधिक घायल - Rajasthan Hindi news

जयपुर के बस्सी इलाके में बुधवार दोपहर बारातियों से भरी बस दूसरी बस से टकरा गई. हादसे (Road accident in Jaipur) में 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

Barati Bus Collided with another Bus
बारातियों से भरी बस दूसरी बस से टकराई

By

Published : Feb 15, 2023, 5:10 PM IST

बस्सी (जयपुर). बस्सी इलाके के आगरा रोड स्थित मोहनपुरा पुलिया के पास बुधवार दोपहर बारातियों से भरी मिनी बस आगे चल रही बस से टकरा गई. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है.

इस तरह हुआ हादसा :बताया जा रहा है कि दो बसें सांगानेर से हिंडौन बारात लेकर जा रही थी. इस दौरान मोहनपुरा पुलिया के पास पहुंचने पर बस के आगे ऊंट आ गया, जिससे बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इस दौरान पीछे से आ रही मिनी बस उससे जा टकराई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाकर फिलहाल यातायात सुचारू करवा दिया है. हादसे में 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हालांकि किसी तरह की बड़ी जनहानि नहीं हुई है.

पढ़ें. Road Accident in Bundi: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 2 की मौत...2 घायल

बूंदी में दो लोगों की मौत : जिले के तालेड़ा से गुजर रहे नेशनल हाईवे 52 पर सोमवार रात एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग घायल हो गए, जिनको कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में मृतक प्रवीण माथुर जिला रोजगार अधिकारी से सेवानिवृत्त हुए थे. कार में सवार कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के रायपुरा के रॉयल पार्क निवासी प्रवीण माथुर (65) पुत्र देवीलाल, सरला देवी (85) पत्नी देवीलाल, कमलेश कुमारी और मिताली घायल हो गए थे. इलाज के दौरान प्रवीण माथुर और सरला देवी ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details