राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धनतेरस पर नए वाहनों को जमकर मिला बप्पा का आशीर्वाद - motidungari ganesh temple jaipur

धनतेरस पर्व के मौके पर नए वाहनों की खरीद के साथ ही जयपुर के वाशिंदे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. जहां गणपति बप्पा ने नए वाहनों को शुभ आशीर्वाद दिया. वहीं मंदिर परिसर के बाहर नए दुपहिया और चौपहिया वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली.

motidungari ganesh temple jaipur, jaipur news, धनतेरस का पर्व

By

Published : Oct 26, 2019, 3:41 AM IST

जयपुर.धनतेरस पर्व के मौके पर बाजारों में खूब धनवर्षा हुई. जिसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी पीछे नहीं रहा. एक तरफ ऑटोमोबाइल सेक्टर पर मंदी के असर का गुणगान हो रहा था तो वहीं, दूसरी ओर धनतेरस पर वाहनों की खूब खरीददारी भी हुई. हर कोई अपने नए वाहनों को शोरूम से सीधा मोतीडूंगरी मंदिर लेकर पहुंच रहा था. जहां पुजारी की ओर से शुभ मुहूर्त में वाहनों की पूजा-अर्चना की गई.

धनतेरस पर वाहनों की जमकर खरीददारी

छोटी कांशी जयपुर के मोतीडूंगरी गणेश मंदिर जयपुरवासियों के लिए प्रथम पूज्य माने जाते है. जहां किसी भी शुभ कार्य के लिए धोक लगाई जाती है. ऐसे में धनतेरस पर भी जयपुरवासियों ने नए वाहनों की खरीद के बाद मोतीडूंगरी गणपति बप्पा के धोक लगाई. जहां पुजारियों की ओर से शुभ मुहूर्त में गाड़ी की पूजा अर्चना की गई. मंदिर परिसर के बाहर दुपहिया और चौपहिया वाहनों की लंबी-लम्बी कतारें देखने को मिली.

पढ़ें- जयपुर में धनतेरस के मौके पर बही खातों की बिक्री बढ़ी, दिवाली पर की जाएगी इसकी पूजा

वहीं, प्रथम पूज्य गणपति बप्पा भी नए वाहनों को आशीर्वाद देते हुए नजर आए. क्योंकि, मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में मान्यता है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपने घर में नया वाहन लेता है तो उसे सबसे पहले मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में लाने की परंपरा है. बताया जाता है कि यहां गाड़ी की पहली फेरी लगाने से वाहन के साथ कोई हादसा नहीं होता है. खुद गणपति बप्पा वाहन को आशीर्वाद देते है. ऐसे में हर कोई भगवान गजानंद की आस्था के अनुसार अपने दुपहिया और चौपहिया लेकर यहां धोक लगाने आते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details