जयपुर.राजधानी में एसीबी की टीम ने पीडब्यूडी विभाग में कार्यरत एक अधिकारी के घर और 5 अन्य ठिकानों पर दबिश दी है. जहां से 15 संदिग्ध बैंक खाते और एक बैंक लॉकर का पता चला है. जिसे भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की टीम खंगालने में जुट गई है.
दरअसल पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन राजेंद्र प्रसाद मीणा के खिलाफ एसीबी को आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की टीम ने शुक्रवार देररात कार्रवाई की. इस दौरान एक्सईएन के आवास सहित पांच अलग-अलग ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया था। कार्रवाई के दौरान मीणा के आवास से 2.5 लाख रुपए नगद, 20 लाख रुपए की एफडी और 15 करोड रुपए से अधिक के आवासीय भूखंड के कागजात बरामद किए गए थे. इसके साथ ही मीणा के 15 बैंक खातों की जानकारी और एक बैंक लॉकर की जानकारी भी एसीबी के हाथ लगी थी. मीणा के तमाम बैंक खातों और लॉकर को एसीबी टीम ने तुरंत ही सीज करवा दिया था, जिन्हें सोमवार को एसीबी टीम द्वारा खंगाला जाएगा. इसके साथ ही कार्रवाई के दौरान मीणा के आवास से बरामद किए गए दस्तावेजों की पड़ताल में एसीबी टीम जुटी हुई है. मीणा के कार्यालय में भी एसीबी की टीम दस्तावेजों की जांच करेगी.