जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाका में बैंक में असली की जगह नकली गोल्ड रखकर लाखों रुपए का लोन उठाने का मामला सामने आया है. केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परिवादी कैलाश चंद मीणा ने नरेश के खिलाफ रामनगरिया थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जांच अधिकारी एएआई ज्ञानेंद्र प्रकाश के मुताबिक केनरा बैंक जगतपुरा ब्रांच मैनेजर कैलाश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि नरेश डागुर ने धोखाधड़ी करके नकली सोने के आभूषण केनरा बैंक शाखा जगतपुरा में गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया था. 6 फरवरी, 2023 को गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन किया था. आवेदन के साथ आरोपी नरेश की ओर से 8 सोने की चूड़ियां केनरा बैंक के समक्ष लोन की सिक्योरिटी की एवज में गिरवी रखी गई थी. आरोपी ने सोने की चूड़ियां शुद्ध सोने की बताई.
पढ़ें:कोटाः नकली हीरा बेचकर ढाई लाख की गोल्ड ठगी, 12 घंटे में गिरफ्तारी
इसके बाद सोने की शुद्धता की जांच करने और सोने की गणना करने के लिए पुरुषोत्तम सोनी को बुलाया गया. सुनार की ओर से सोने के आभूषण की कीमत करीब 3.56 लाख रुपए आंकी गई. सोने की गणना करके सुनार की ओर से घोषणा और प्रमाण पत्र दिया गया कि यह आभूषण का परीक्षण किया गया है. यह उत्तम गोल्ड से बने हैं. इसके बाद 2.80 लाख लोन स्वीकृत कर दिया गया. लोन राशि नरेश डागुर के खाते में ट्रांसफर कर दी गई. बैंक ने गिरवी रखे सोने का वापस मूल्यांकन करवाया.